केंद्रीय कृषि मंत्री देंगे भैरूंदा में हितग्राहियों को प्रमाण पत्र एवं करोड़ों की सौगात
- स्वागत के लिए बनाए मंच, जगह-जगह होगा स्वागत, सत्कार

सीहोर। केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर जिले के भैरूंदा में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित करेंगे तो वहीं करोड़ोें रूपए के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं भूमि पूजन भी करेंगे। केंद्रीय मंत्री के स्वागत के लिए भैरूंदा नगर को सजाया गया है। इस दौरान मंच बनाए गए हैं, जहां से कई सामाजिक एवं अन्य संगठनों द्वारा उन पर फूलों की बारिश की जाएगी। केंद्रीय कृषि मंत्री भैरूंदा के सीएम राईज स्कूल मैदान पर आयोजित हितग्राही सम्मेलन सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित होंगे।
ये देंगे सौगात-
केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भैरूंदा में 5139 हितग्राहियों जिनमें से 1375 हितग्राही बुधनी जनपद पंचायत को भी लाभान्वित किया जाएगा। इसके अलावा लोक निर्माण विभाग के 4670.25 लाख के निर्माण कार्य, ब्रिज कारपोरेशन विभाग के 2136.58 लाख, मप्र पर्यटन विभाग के 350 लाख एवं आरईएस के 302 लाख रूपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे।
होगा भव्य स्वागत, सत्कार-
केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान का भैरूंदा आगमन पर बुधनी विधायक रमाकांत भार्गव, जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, पूर्व जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, नगर परिषद अध्यक्ष मारूति शिशिर सहित अन्य नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत, सत्कार किया जाएगा। उनके स्वागत के लिए नगर में मंच भी बनाए गए हैं, जहां से उन पर फूलों की बारिश की जाएगी। केंद्रीय कृषि मंत्री के कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र के गांव-गांव में लोगों को पीले चावल भी दिए गए हैं एवं ज्यादा से ज्यादा संख्या में उन्हें आमंत्रित किया गया है।