केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान 21 को बुधनी दौरे पर, सलकनपुर में विकास कार्यों की देंगे सौगात

सीहोर। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार 21 दिसंबर को अपने संसदीय क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। अपने इस एक दिवसीय दौरे के दौरान वे बुधनी और सलकनपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर क्षेत्र को विकास कार्यों की सौगात देंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय मंत्री श्री चौहान दोपहर 2 बजे बुधनी स्थित सेंट्रल फार्म मशीनरी ट्रेनिंग एंड टेस्टिंग इंस्टीट्यूट पहुंचेंगे। यहां वे संस्थान द्वारा आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे और उन्नत कृषि मशीनरी व किसान प्रशिक्षण संबंधी गतिविधियों की समीक्षा करेंगे।
सलकनपुर में विकास कार्यों की झड़ी
बुधनी के पश्चात श्री चौहान दोपहर 3.30 बजे पवित्र धाम सलकनपुर पहुंचेंगे। यहां वे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। इन विकास कार्यों से क्षेत्र की बुनियादी अधोसंरचना और पेयजल व्यवस्था को और मजबूती मिलेगी।
शाम को भोपाल के लिए प्रस्थान
सलकनपुर में आयोजित जनसभा और विभागीय कार्यक्रमों के पश्चात केंद्रीय मंत्री शाम 5 बजे सडक़ मार्ग से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। श्री चौहान के दौरे को लेकर स्थानीय प्रशासन और कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

Exit mobile version