भोपाल, विदिशा सहित अन्य शहरों से मोटरसाइकिल चुराते थे, फिर करते थे डकैती, इस बार सीहोर पुलिस ने धरदबोचा
डकैती की योजना बना रहे थे, पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ा, 12 मोटरसाइकिल सहित अन्य हथियार एवं औजार भी किए जप्त

सीहोर। सीहोर पुलिस ने एक वाहन चोर गिरोह को पकड़कर उनके कब्जे से 12 मोटरसाइकिल सहित अन्य हथियार एवं औजार भी जप्त किए हैं। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों ने भोपाल, विदिशा, शाजापुर सहित कई अन्य शहरों से मोटरसाइकिल चुराई थी और अब वे डकैती की योजना बना रहे थे। सीहोर जिले की मंडी पुलिस ने आरोपियों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए उन्हें धरदबोचा। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
सीहोर जिले में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करने सहित जिले को अपराधमुक्त करने के लिए पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन एवं एएसपी गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन में पुलिस द्वारा लगातार चोरियों सहित अन्य मादक पदार्थों की धरपकड़ करने में सफलता प्राप्त की जा रही है। इसी कड़ी में सीहोर जिले की मंडी थाना पुलिस द्वारा भी एक अंतरराज्जीय वाहन चोर गिरोह को पकड़ा गया है। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने चोर गिरोह का खुलासा करते हुए बताया कि सीहोर जिले में लगातार चोरी हो रहे वाहनों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम को निर्देशित किया गया है। इसके लिए लगातार चैकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना मंडी पुलिस टीम ने क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक चोर गिरोह को गिरफ्तार कर करीब 6 लाख रुपए कीमत की 12 मोटरसाइकिलें बरामद की है। चोर गिरोह सीहोर स्थित जमुनिया रोड स्थित पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहा था।
सूचना पर तत्काल पहुंची पुलिस टीम-
थाना मंडी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जमोनिया रोड मंडी सीहोर पर 6 संदिग्ध व्यक्ति एक दुकान के पास बैठकर लूट, डकैती की योजना बना रहे हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना मंडी की टीम मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुंची, जहां 6 संदिग्ध व्यक्ति बैठे दिखे तथा उनके पास 6 मोटरसाइकिलें भी खड़ी थी। मुखबिर द्वारा बताए सूचना अनुरूप ये 6 लोग आपस में पेट्रोल पंप पर लूट की योजना बना रहे थे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा एवं उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से लूट की घटना को अंजाम देने वाले हथियार कुल्हाड़ी, राड, लाठी भी मिले। पुलिस द्वारा आरोपियों से सख्ती से पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे सीहोर जमोनिया रोड पर स्थित पेट्रोल पंप पर डकैती डालने के लिए इकट्टा हुए थे। पुलिस ने 6 संदिग्ध से साथ मोटरसाइकिल के संबंध में पूछा तो उन्होंने पुलिस को बताया कि ये सारी मोटरसाइकिलें उन्होंने भोपाल, विदिशा, शाजापुर सहित अलग-अलग स्थानों से डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए चोरी की है। थाना मंडी पुलिस ने सभी आरोपियों के कब्जे से 6 मोटरसाइकिलें एवं हथियारों को जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध लूट एवं डकैती की तैयारी की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान में लिया गया। चोर गिरोह को पकड़ने में थाना प्रभारी मंडी हरिसिंह परमार, एसआई नवतेश सिंह राजपूत, करण सिंह परमार सहित नरेंद्र परमार, मघेसिंह, अतुल सिंह, लखन धाकड़, विकास शर्मा, छगन मालवीय, भूपेन्द्र सिंह की अहम भूमिका रही।
ये हैं आरोपी
– राजकुमार वर्मा पिता गोकुल प्रसाद वर्मा उम्र 28 साल निवासी ग्राम भाडाखेड़ी थाना आष्टा जिला सीहोर
– नकुल वर्मा पिता माखनसिंह वर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी पोलायकलां थाना अवंतीपुर बड़ौदिया जिला शाजापुर
– मोन्टी उर्फ मोनू सोनकर पिता अनिल सोनकर उम्र 19 साल निवासी डौहर मोहल्ला गंज सीहोर
– आनंद पिता जौरावर सिंह तिलावदिया उम्र 19 साल निवासी निपानियांगढ़ी थाना बोड़ा जिला राजगढ़
– राहुल वर्मा पिता आत्माराम वर्मा उम्र 27 साल निवासी ग्राम मुस्कुरा थाना मंडी सीहोर
– कुलदीप पिता सजन सिंह राजपूत उम्र 26 साल निवासी बाडेर शंकरपुरा थाना शमशाबाद विदिशा