Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

आजादी के आंदोलन का मंत्र बना था वंदे मातरम: राजस्व मंत्री वर्मा

जिले में भी समारोहपूर्वक मनी राष्ट्रगीत वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ

सीहोर। राष्ट्रगीत वंदे मातरम् की 150 वीं वर्षगांठ 7 नवम्बर को जिले में उत्साह व उमंग के साथ समारोह पूर्वक मनाई गई। देशभक्ति से ओतप्रोत वंदे मातरम स्मरणोत्सव समारोह पीएम एक्सीलेंस चन्द्रशेखर आज कॉलेज में आयोजित हुआ। राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। जिला मुख्यालय के साथ ही पूरे जिलेभर में राष्ट्रगीत वंदे मातरम् की 150 वी वर्षगांठ कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री वर्मा ने कहा राष्ट्रगीत वंदे मातरम् आजादी के आंदोलन में देशवासियों के लिए आन्दोलन का मंत्र बना था। हमारे वीर सपूतों ने इस मंत्र का गायन करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी। उन्होंने कहा कि आजादी के आंदोलन में वंदे मातरम के गायन के माध्यम से राष्ट्र आराधना करते हुए पूर्वजों ने हमें स्वतंत्रता दिलाई। राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की वर्तमान पीढ़ी को वंदे मातरम के महत्व से अवगत कराने के लिए वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ को देश भर में समारोह पूर्वक मनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रगीत वंदे मातरम की 150 वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में हो रहे आयोजनों से देशभर में राष्ट्रभक्ति की भावना को नई ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने इस अवसर पर सभी को वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। साथ ही वंदे मातरम के रचयिता स्वर्गीय बंकिम चंद्र चटर्जी सम्मान पूर्वक स्मरण किया।

यह केवल शब्द नहीं, मंत्र है
विधायक सुदेश राय ने अपने संबोधन में कहा कि वंदे मातरम शब्द सुनाई पड़ते या इस शब्द का उदघोष करते ही मन मस्तिक में देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत उर्जा का संचार हो जाता है। यह केवल शब्द नहीं, एक मंत्र है। उन्होंने कहा कि आजादी के आंदोलन में बलिदान देने वाले वीर सपूतों की वीरगाथा से युवा पीढ़ी परिचित होगी। कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, कलेक्टर बालागुरू के. एसपी दीपक कुमार शुक्ला, एसडीएम तन्मय वर्मा तथा गौरव सन्नी महाजन सहित अनेंक जनप्रतिनिधि, विद्यार्थी तथा नागरिकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम स्थल पर भोपाल से राज्य स्तरीय तथा दिल्ली से राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा सुना गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button