Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

बेहद शर्मनाक… गाय के साथ कुकृत्य का मामला, हिंदू जागरण मंच ने दर्ज कराई एफआईआर, आरोपी पकड़ाया

प्रवेश शर्मा, आष्टा। नगर में एक मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक कालू सोनी एवं उनके कार्यकर्ताओं ने थाना पार्वती पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई है। फरियादी कालू सोनी पिता रमेशचंद्र सोनी उम्र 38 साल निवासी अंजनी नगर आष्टा थाना एवं हमराह तनिष अरोरा, बीरबल उमठ ने एफआईआर दर्ज कराते हुए बताया कि शासकीय मार्डन डेरी के सामने इंदौर नाका से अलीपुर आष्टा आम रोड़ पर टाईल्स व पत्थर के मंदिर बनाने की दुकान है। उक्त दुकान के पास एक व्यक्ति 8 जुलाई 2025 को रात करीब 10 बजे गाय के साथ कुकृत्य करके गाय को पीड़ा एवं यातना पहुंचा रहा था। अजात व्यक्ति द्वारा ऐसा बताने पर जब उक्त दुकान पर पहुंचे और दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा तो कैमरे में उक्त दुकान के सामने रखे टाईल्स व पत्थर के बीच में बैठी हुई गाय के साथ एक व्यक्ति गलत काम करते हुए दिखाई दिया। इस दौरान दुकान के सीसीटीवी का एक फुटेज भी लिया। हिन्दू जागरण मंच द्वारा इस मामले में पुलिस से अपील की गई है कि गाय के साथ कुकृत्य करने वाले पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना पार्वती पुलिस टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आनन-फानन में वीडियो में दिखाई दे रहे आरोपी की तलाश शुरू कर दी एवं कुछ ही घंटों में आरोपी रुदन पिता आकाश जाति पारदी निवासी चामसी वर्तमान निवासी चौंधबड़ली (इंद्र कॉलोनी) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Rozdiely medzi chlapcami, ktorí sa hrajú s mačkou: