
सीहोर। जिले की रेहटी तहसील के चकल्दी गांव के लोगों ने रेहटी पहुंचकर लव जिहाद के आरोपियों की शिकायत की। इस दौरान बड़ी संख्या में चकल्दी सहित आसपास के क्षेत्र के लोग रेहटी पहुंचे थे। रेहटी पहुंचे लोगों ने एसडीएम बुधनी राधेश्याम बघेल, थाना प्रभारी राजेश कहारे को ज्ञापन सौंपकर लव जिहाद के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने सहित उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की भी मांग की है। ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर एसडीएम राधेश्याम बघेल एवं थाना प्रभारी राजेश कहारे से चर्चा कर रहे थे, इसी दौरान एसडीएम के पीछे खड़े आरएसएस के वरिष्ठ कार्यकर्ता द्वारा भी अपनी बात कही गई, लेकिन इस दौरान एसडीएम राधेश्याम बघेल भड़क गए एवं उन्होंने बुजुर्ग के साथ अभद्रता कर दी। इसके बाद वहां खड़े अन्य लोगों पर एसडीएम राधेश्याम बघेल ने अपना गुस्सा निकाला। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एसडीएम बुजुर्ग के साथ अभद्रता करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद एसडीएम की सोशल मीडिया पर जमकर निंदा भी हो रही है। हमेशा लोगों के साथ बेहद शांति के साथ बात करने एवं लोगों की समस्याओं का निराकरण करने वाले एसडीएम का यह रूप लोगों ने पहली बार देखा। इसके बाद से उनकी सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना भी हो रही है। हम वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं, लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जमकर वायरल हो रहा है।