Vivo V23e की लांच डेट आयी सामने , जाने फीचर और प्राइस
Vivo V23e को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। कहा जा रहा है कि Vivo V23e को भारतीय मार्केट में 21 फरवरी को लॉन्च किया जाना है। इस सीरीज के तहत Vivo V23 Pro और Vivo V23 5G शामिल होंगे। मिड-रेंज Vivo V23e स्मार्टफोन पहले ही मलेशिया और वियतनाम समेत कई देशों में लॉन्च किया जा चुका है। हालांकि, कंपनी ने स्मार्टफोन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि इसके फीचर्स इंटनरेशनल वर्जन जैसे ही होंगे। Vivo V23e में 50एमपी कैमरा, 44वाट फास्ट चार्जिंग और एफएचडी+ रेजोल्यूशन वाली एमोलेड स्क्रीन दी जा सकती है।
Vivo V23e के फीचर्स:
Vivo V23e के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.44 इंच की फुल एचडी एमोलेड स्क्रीन दी गई होगी। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2400×1080 है। इसका डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह फोन मीडियाटेक हेलियो G96 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा। इसमें दो आर्म कॉर्टेक्स-ए76 कोर 2.05GHz और 6 आर्म कॉर्टेक्स-ए55 कोर बैटरी एफिशियंसी के साथ आएगा। फोन में 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया जाएग।
फोन में एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया जो फनटच 12 पर काम करता है। यह 4050mAh की बैटरी को सपोर्ट करता है। यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है और इसमें 44 वॉट का एडॉप्टर मौजूद है। इसके 30 मिनट में 0% से 69% तक चार्ज होने की बात कही गई है। कैमरा की बात करें तो इसमें Vivo V23e में f/2.0 के अपर्चर के साथ 50एमपी का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं, 64MP का मेन सेंसर (f/1.79 अपर्चर) और 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP सुपर मैक्रो कैमरा से लैस है। इसे वियतनाम में मूनलाइट शैडो और सनशाइन कोस्ट कलर्स में लॉन्च किया गया था। भारत में भी इसे इसी कलर में पेश किया जा सकता है।