कोलार बांध के गेट खोलने की चेतावनी!

सीहोर। जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण कोलार बांध का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है, जिसके चलते प्रशासन ने बांध के गेट कभी भी खोलने की चेतावनी जारी की है। कार्यपालन यंत्री अशोक कुमार गुवालानी ने एक आम सूचना जारी कर कोलार नदी के आसपास के तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। दरअसल, 20 सितंबर रात 1 बजे कोलार बांध वीरपुर का जलस्तर 461.70 मीटर रहा।
जानकारी के अनुसार कोलार बांध के गेट खुलने से सबसे ज्यादा असर कोलार नदी से प्रभावित होने वाले दोनों तटीय क्षेत्रों में पड़ेगा। इन क्षेत्रों में पानी का जलस्तर तेजी से बढ़ेगा, जिससे नदी किनारे बसे गांवों और बस्तियों में बाढ़ का खतरा पैदा हो सकता है। प्रशासन ने लोगों से नदी के किनारे किसी भी तरह की गतिविधि न करने और सुरक्षित स्थानों पर चले जाने का अनुरोध किया है।
बारिश की स्थिति
पिछले 24 घंटों में जिले में 14.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। जावर में 65.4 मिलीमीटर, आष्टा में 21.0 मिलीमीटर और भैरूंदा में 7.0 मिलीमीटर बारिश हुई है, जिससे बांध में पानी की आवक लगातार बनी हुई है। इस साल 1 जून से 18 सितंबर तक जिले में औसत 976.4 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। सबसे अधिक वर्षा बुधनी 1368.0 मिमी और रेहटी 1206.6 मिमी में दर्ज की गई है। इधर बारिश की वजह से अन्य क्षेत्रों से पानी भी कोलार बांध में आकर मिल रहा है, जिससे जलस्तर में वृद्धि हो रही है।