Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

एक भारत श्रेष्ठ भारत के लिए हम सभी को साथ मिलकर रहना होगा: प्रभारी मंत्री डॉ. चौधरी

जिला स्तरीय अस्पृश्यता निवारणार्थ सद्भावना शिविर आयोजित

सीहोर। आपसी सद्भाव तथा देश और समाज के विकास के लिए हम सभी को मिलकर रहना होगा। यह बात लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने आष्टा जनपद के ग्राम मानाखेड़ी में आयोजित जिला स्तरीय अस्पृश्यता निवारणार्थ सद्भावना शिविर में कही। कार्यक्रम के पश्चात उन्होंने सहभोज भी किया। प्रभारी मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि महात्मा गांधी की जयंती पर जिलेभर में अस्पृश्यता निवारण सद्भावना शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों के माध्यम से जो पहले कभी छुआछूत और अस्पृश्यता थी उसे खत्म करने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं बाबा साहेब अम्बेडकर ने भी अनेक प्रयास किए, ताकि जाति के आधार पर लोगों को छोटा या बड़ा समझने की मानसिकता को बदला जा सके। हर क्षेत्र में सभी को समान अवसर प्राप्त हो, इसके लिए हमेशा से ही प्रयास किए जाते रहे हैं।
प्रभारी मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा है कि भारत को मजबूत बनाने के लिए हमें समाज में सभी वर्गों को एक साथ लेकर चलना होगा, जिससे हमारी एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार किया जा सके। समाज में सभी को एक समान दर्जा प्राप्त हो, इसके लिए शासन द्वारा भी अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसके साथ ही गांधी जयंती के अवसर पर पूरे प्रदेश में नशामुक्ति के लिए जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, ताकि समाज में फैली नशे की कुरीतियों को समाप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि समाज में जागरूकता लाने के लिए साक्षरता भी एक महत्वपूर्ण पहलू है। हमें सभी को शिक्षित और जागरूक करना होगा। विधायक रघुनाथ मालवीय ने कहा कि ग्राम मानाखेड़ी में मनाए जा रहे अस्पृश्यता निवारणार्थ सद्भावना शिविर का मुख्य उद्देश्य समाज में फैली अपृश्यता को समाप्त कर सबको एक समान लेकर चलना है, ताकि सभी वर्ग के लोगों को समाज में एकसमान दर्जा प्राप्त हो सके। कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष रवि मालवीय, जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर, सीहोर जनपद अध्यक्ष नावड़ी बाई, सोनू गुणवान, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र पाटीदार, कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर, आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक हीरेन्द्र कुशवाह सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button