बहनों की आमदानी बढ़ाकर उन्हें मजबूत बहना बनाना है, कृषि के क्षेत्र में आएगी नई क्रांति: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान
- रेहटी में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री ने किया 68 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन, बुधनी में भी दी करोड़ों की सौगात
रेहटी। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने संसदीय क्षेत्र के बुधनी एवं रेहटी पहुंचे। यहां पर भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं ने उनकी भव्य अगवानी की। केंद्रीय मंत्री दोपहर करीब 1 बजे बुधनी पहुंचे। यहां पर बाईक रैली, तिरंगा यात्रा में शामिल हुए एवं बहनों के साथ जनसंवाद किया। स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद उनका काफिला रेहटी पहुंचा। रेहटी में थाने के सामने उनके स्वागत की तैयारियां की गईं थीं। यहां पर स्वागत, सत्कार के बाद युवा मोर्चा द्वारा बाईक एवं तिरंगा रैली निकाली गई। आगे-आगे बाईक रैली चल रही थी तो वहीं पीछे खुली जीप में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान सवार थे। उनके स्वागत के लिए जगह-जगह मंच बनाए गए थे। इस दौरान मंचों से केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पर फूलों की बारिश की गई। केंद्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान ने रेहटी में आयोजित कार्यक्रम में 68 करोड़ 6 लाख 66 हजार की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।
विकसित भारत का हो रहा निर्माण –
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का निर्माण हो रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मुझे किसानों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य करने का दायित्व सौंपा है, जिसे मैं पूरी लगन के साथ पूरा करूंगा, ताकि ग्रामीण भारत की तस्वीर बदल सके। उन्होंने कहा कि कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए नई किस्मों के 109 प्रजातियों के बीज तैयार किए गए हैं। उन्होंने कहा कि धान की एक ऐसी किस्म विकसित की जा रही है, जिसे रोपना नहीं पड़ता, बल्कि गेहंू की तरह बुबाई होती है। इसमें 30 प्रतिशत कम पानी की आवश्यकता होगी और उत्पादन अधिक होगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री श्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम रेडियो पर आता है उसी प्रकार कृषि चौपाल कार्यक्रम शुरू किया जाएगा, जिसमें महीने में एक बार रेडियो एवं टीवी पर कृषि से संबंधित प्रश्नों के उत्तर कृषि वैज्ञानिकों द्वारा दिए जाएंगे।
बहनों को लखपति दीदी बनाना है –
केंद्रीय मंत्री श्री चौहान ने कहा कि सभी बहनों को लखपति दीदी बनाना है। महिलाओं के लिए लाड़ली बहना योजना भी चलाई जा रही है, जिससे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि स्व-सहायता समूहों के माध्यम से बहनों की आमदानी बढ़कर उन्हें मजबूर बहना नहीं, बल्कि मजबूत बहना बनाना है। सरकार द्वारा जनकल्याण के उद्देश्य से अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं, इन योजनाओं को आगे भी चलाया जाएगा। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बहनों से राखी बंधवाई एवं बहनों से संवाद भी किया। कार्यक्रम में पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह राजपूत, गुरुप्रसाद शर्मा, रघुनाथ सिंह भाटी, सलकनपुर ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश उपाध्याय, जिला भाजपाध्यक्ष रवि मालवीय, रेहटी नगर परिषद अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल, भाजपा सलकनपुर मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा, मप्र राज्य सिलाई कला बोर्ड के अध्यक्ष मनोहरलाल माहेश्वरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित रहे।
बहन के घर पहुंचे, बंधवाई राखी –
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान रेहटी दौरे के दौरान नगर परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल के घर पहुंचे। यहां उन्होंने अपनी बहन से श्रीमती मीना पटेल से राखी बंधवाई। यहां बता दें कि शिवराज सिंह चौहान लंबे समय से श्रीमती मीना पटेल से राखी बंधवाते आ रहे हैं। आज भी वे अपने भाई-बहन के संबंध को निभा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने राजेंद्र मीना पटेल की नातिनी के हाथों से मिठाई खाई एवं उसे भी खिलाई।
बुधनी और विदिशा की आवाज़ पूरे हिंदुस्तान में बुलंद हुई –
केन्द्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि आपने भरपूर स्नेह, प्रेम और आशीर्वाद मुझे दिया है। बुधनी और विदिशा की आवाज़ पूरे हिन्दुस्तान में बुलंद हुई है। मैं इस प्यार का कर्ज उतारने में जी-जान लगा दूंगा, अपनी अंतिम सांस तक जनता की सेवा करूंगा, क्योंकि मैं आपके लिए मंत्री नहीं बल्कि सेवक हूं। वहीं बहनों ने अपने भैया शिवराज को विशाल राखी भेंट की और कलाई पर रक्षासूत्र बांधा। केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लाड़ली बहना योजना से बहनों की जिंदगी बदल गई। मध्यप्रदेश की बहनों का तो इस योजना का लाभ मिला ही है, लेकिन अब महाराष्ट्र में भी ये लाड़की बहीण योजना के नाम से शुरू की गई है। केवल महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि ओडिशा, छत्तीसगढ़, दिल्ली सहित कई राज्यों में बहनों के लिए योजना शुरू की गई है। बहनों अब तुम्हें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। श्री चौहान ने कहा कि 25 अगस्त को महाराष्ट्र में लखपति दीदी कार्यक्रम किया जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उपस्थित रहेंगे। हमने तय किया था कि 100 दिन में 11 लाख दीदियों को और लखपति बनाएंगे, वो 11 लाख की संख्या 25 तारीख को पूरी हो जाएगी। उसके बाद भी ये अभियान चलता रहेगा।
किसान कल्याण मोदीजी की पहली प्राथमिकता –
श्री चौहान ने कहा कि मैंने 15 अगस्त पर लाल किले पर दिए गए सभी प्रधानमंत्रियों के भाषण पढ़े, ताकि ये देख सकूं कि किस प्रधानमंत्री ने किसानों के बारे में क्या-क्या कहा है, लेकिन जब मैंने भाषण पढ़े तो आश्चर्यचकित हो गया। पंडित जवाहर लाल नेहरू जी लगभग 17 साल देश के प्रधानमंत्री रहे, लेकिन उन्होंने इन 17 सालों में कभी भी लाल किले की प्राचीर से किसानों के लिए किसी विशेष पैकेज या पॉलिसी पर चर्चा नहीं की। स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने भी कभी किसानों को लेकर कोई विशेष चर्चा नहीं की, क्योंकि इनके दिल में ही किसान नहीं है तो जुबान पर किसान कैसे होगा। नरेन्द्र मोदीजी की पहली प्राथमिकता केवल किसान है। किसानों का कल्याण और उनका विकास मोदी जी और हमारी सरकार का संकल्प है।
अब गांव में भी स्ट्रीट वेंडर योजना –
केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि स्ट्रीट वेंडर योजना शहरों के साथ-साथ गांव में भी शुरू की जाएगी, ताकि ग्रामीण भी इस योजना का लाभ उठा सकें और उनका जीवन आसान बन सकें। इसे लेकर अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर गरीब के सिर पर छत हो, कोई भी कच्चे मकान या कुटिया में नहीं रहे। सबके जीवन में रोशनी हो और इसलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में मंत्रिमंडल ने फैसला किया है कि गरीबों के लिए 3 करोड़ मकान और बनाए जाएंगे। 2 करोड़ आवास ग्रामीण क्षेत्र में और 1 करोड़ आवास शहरी क्षेत्र में बनाए जाएंगे। श्री चौहान ने कहा कि गरीबों की जिंदगी बदलना हमारा संकल्प है। इसके अलावा केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि छोटी-छोटी समस्याओं के लिए लोगों को भटकना पड़ता है, इसलिए अब ऐसा सिस्टम बनाएंगे कि टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए आप मोबाइल पर समस्या भेंजे और हम उस समस्या के निराकरण के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
तिरंगा यात्रा में जगह-जगह स्वागत –
केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी और रेहटी में तिरंगा यात्रा में सहभागिता की। इस दौरान बुधनी और रेहटी नगर भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा। बुधनी और रेहटी में जिस चौराहे, जिस गली और जिस मोहल्ले से यात्रा निकली वहां लोगों ने फूलों की बौछार कर शिवराज का जमकर स्वागत किया। युवा नौजवानों ने हाथ मिलाकर कर शिवराज का अभिनंदन किया। बच्चें मामा-मामा पुकारते हुए शिवराज से लिपट गए तो वहीं बड़े बुजुर्गों ने शिवराज के सिर पर हाथ रख उन्हें आशीर्वाद दिया। बहनों ने भी शिवराज पर फूलों की वर्षा कर और गले लगाकर अपनी खुशी जाहिर की।
रविवार को भैरूंदा आएंगे केंद्रीय कृषि मंत्री, स्वागत की हुई तैयारियां: मारूति शिशिर
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को बुधनी विधानसभा क्षेत्र के भैरूंदा, गोपालपुर भी आएंगे। उनके स्वागत, सत्कार को लेकर भव्य तैयारियां की गईं हैं। नगर परिषद के अध्यक्ष मारूति शिशिर ने बताया कि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को भैरूंदा आएंगे। इस दौरान नगर के बस स्टैंड पर उनका मुख्य कार्यक्रम रखा गया है। यहां पर वे करोड़ों के विकास कार्यों को शिलान्यास एवं भूमिपूजन भी करेंगे। केंद्रीय मंत्री के स्वागत, सत्कार के लिए जगह-जगह मंच बनाए गए हैं, जिनसे केंद्रीय मंत्री पर फूलों की बारिश की जाएगी। इस दौरान बाईक रैली, तिरंगा रैली भी निकाली जाएगी। विभिन्न सामाजिक संगठन, व्यापारी संगठन सहित अन्य संगठनों द्वारा केंद्रीय मंत्री का भव्य स्वागत, सत्कार किया जाएगा।