
रेहटी। शासकीय महाविद्यालय रेहटी में ‘भारत की विकास यात्रा में जनजातियों का राजनीतिक, सामाजिक व आर्थिक योगदान एवं वर्तमान परिदृश्य’ विषय पर एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अंजली गढ़वाल के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम के संयोजक आईक्यूएसी प्रभारी मनोज राठौर के नेतृत्व में आयोजित हुआ। इसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. संजीव कुमार पांडे एवं डॉ. पूनम शर्मा उपस्थित रहे। अन्य वक्ताओं के रूप में डॉ. माधवी लता दुबे, डॉ. कालिनाथ झा, डॉ. विनोद कुमार अड़लक उपस्थित रहे। वेबिनार में आदिवासी जननायकों के इतिहास से परिचय कराया गया तो वहीं उनकी गाथा का वर्णन भी हुआ। कार्यक्रम में शैक्षणिक स्टाफ, प्राध्यापक, महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं, शोधार्थियों ने ऑनलाईन जुड़कर सहभागिता की। इससे पहले वेबिनार का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्जवन के साथ ही पूरम साहू द्वारा मां सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. भावना शर्मा एवं डॉ. डॉली दुबे द्वारा किया गया। कार्यक्रम का तकनीकि संचालन मनीष मोनिया, भीम चौहान एवं पूनम साहू द्वारा किया गया। कार्यक्रम मंे मुख्य वक्ता एवं वक्ताओं के व्याख्यान के बाद कुछ शोद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों द्वारा अपने शोध पत्रों का प्रस्तुतिकरण किया गया। अंत में प्राचार्य द्वारा सभी के प्रस्तुतिकरण का निष्कर्ष एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। मनोज राठौर द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम उपरांत सभी को कार्यक्रम में सहभागिता एवं शोध पत्र प्रस्तुतिकरण हेतु ऑनलाईन प्रमाण-पत्र जारी किए गए। इस कार्यक्रम की डिजिटल ई-बुक जारी करने की जानकारी सभी के साथ साझा की गई। यह डिजिटल ई-बुक शुरू करने के क्षेत्र में सराहनीय पहल साबित होगी।
विश्व सामाजिक न्याय दिवस पर भी हुआ आयोजन-