जनसंपर्क के दौरान समय मिला तो ओटले पर बैठकर कार्यकर्ताओें के साथ किया भोजन
सीहोर। इस समय विधानसभा चुनाव का प्रचार-प्रसार जमकर चल रहा है। प्रत्याशियोें ने इसके लिए दिन-रात एक कर दिया है। सुबह से लेकर देर शाम तक प्रचार-प्रसार, फिर अपने चुनावी कार्यालयोें में कार्यकर्ताओं, समर्थकों के साथ बैठकें करके आगे की रणनीति बनाना। यह सब इस समय चुनावी मैदान में उतरने वाले प्रत्याशियों की दिनचर्या है। इसके कारण वे न तो समय पर भोजन कर पा रहे हैं औैर न ही परिवार के साथ समय बिता पा रहे हैं। ऐसा ही एक नजारा शुक्रवार को बुधनी विधानसभा के भैरूंदा में भी नजर आया, जब कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मस्ताल शर्मा अपने कार्यकर्ताओें के साथ एक घर के बाहर बने ओटले पर भोजन करने के लिए बैठ गए। दरअसल कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मस्ताल शर्मा का शुक्रवार कोे जनसंपर्क का कार्यक्रम चींच के बाद भैरूंदा नगर में रखा गया था। इस दौरान उन्होंने नगर में जनसंपर्क किया, लोगों से मेेल-मुलाकात की तो वहीं जब वे नगर के एक वार्ड में पहुंचे तो समय निकालकर ओटले पर बैठकर भोजन भी किया। उनका यह फोटो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होे रहा है।