Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीसीहोर

निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने में समन्वय के साथ करें काम: कलेक्टर

नोडल अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश

सीहोेर। त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन एवं निकाय चुनाव के चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में राजस्व अधिकारियों के साथ ही नोडल अधिकारियों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। सभी नोडल अधिकारी सौंपे गए दायित्वों का निष्ठापूर्वक समन्वय बनाकर निर्वहन करें। यह बात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र मोहन ठाकुर ने नोडल अधिकारियों की बैठक में कही। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सभी नोडल अधिकारी पूरी मुस्तैदी के साथ सम्पत्ति विरूपण, आबकारी एक्ट, शस्त्र अधिनियम, शासकीय, सार्वजनिक एवं निजी संपत्तियों में संपत्ति विरूपण की कार्रवाई कराने के साथ ही आबकारी एक्ट के तहत अवैध शराब की जप्ती और वाहनों की सघन जांच करें। कलेक्टर श्री ठाकुर ने बैठक में कहा कि सेक्टर अधिकारियों की चुनाव संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि सेक्टर अधिकारी का अपने सेक्टर के अधिकारी-कर्मचारियों से जितना अधिक जीवंत संपर्क और समन्वय होगा, निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न कराना उतना ही आसान होगा। कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान निष्पक्ष एवं शुद्धता के साथ निर्वाचन गतिविधियों को स्वतंत्र रूप से सम्पादित करने के लिए आवश्यक है कि सेक्टर अधिकारियों को अपने सेक्टर की सूक्ष्म से सूक्ष्म जानकारी हो।
कठिनाइयों का समाधान तुरंत हो-
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को सुगमता से संपन्न कराने तथा मतदान एवं मतगणना के लिए कम्युनिकेशन प्लान ऐसा बनाया जाए, जिससे मतदान एवं मतगणना में आ रही कठिनाइयों का तुरंत समाधान कर सके। उन्होंने कहा कि मतदान सामग्री वितरण एवं वापसी की व्यवस्था ऐसी हो कि मतदान दलों के लिए सुविधाजनक हो और उन्हें किसी तरह की कोई कठिनाई न आए। उन्होंने बसों के रूट चार्ट बनाने और बसों को ट्रैक करने के लिए व्हॉट्सएप ग्रुप बनाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान सामग्री वितरण केन्द्र तथा मतदान के दौरान सेक्टर अधिकारियों की टीम के साथ ही स्वास्थ्य अमले की भी ड्यूटी लगाई जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकायों में पार्षदों के निर्वाचन व्यय की सीमा निर्धारित की गई है। उन्होंने पार्षदों के निर्वाचन व्यय का लेखा रखने के लिए लेखा संबंधी ज्ञान रखने वाले अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्वाचन के संबंधित सभी अधिकारी- कर्मचारियों के परिचय पत्र बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने समस्त नोडल अधिकारियों को समय पूर्व सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर गुंचा सनोबर, जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह, संयुक्त कलेक्टर सतीश राय, बृजेश सक्सेना सहित सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button