Newsइंदौरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरदेशबिज़नेसभोपालमध्य प्रदेशराज्यविशेषसीहोर

विश्व पर्यटन दिवस : एमपीटी का तोहफा, होटल्स में 20 प्रतिशत तक डिस्काउंट

भोपाल/सीहोर। विश्व पर्यटन दिवस पर मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम की सभी होटल्स और रिसॉर्ट्स में ठहरने (Stay) एवं भोजन (Food) पर 27 सितंबर 2022 को फ्लैट 20 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जाएगा। यह डिस्काउंट राजधानी में होटल पलाश रेसीडेंसी और लेक-व्यू सहित नेशनल पार्क और जंगल में स्थित होटल्स और रिसॉर्ट पर भी लागू होगा।निगम के महाप्रबंधक एसपी सिंह ने बताया कि पर्यटकों के लिए नेशनल पार्कों के समीप स्थित यूनिट्स में भी 20 प्रतिशत का डिस्कांउंट दिया जाएगा। यह डिस्काउंट सिर्फ 27 सितंबर, 2022 (एक दिवस) के लिए ही मान्य होगा। पर्यटक अपनी समय व सुविधा के अनुसार इस डिस्काउंट का लाभ उठाने के लिए पसंदीदा होटल्स और रिसॉर्ट में बुकिंग कर सकेंगे। बुकिंग की अधिक जानकारी के लिए पर्यटन निगम के नंबर 8982391500 पर संपर्क और बेवसाईट www.mpstdc.com पर विजिट कर सकते हैं।
सीहोर जिले में यहां हैं एमपीटी के होटल-
मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के सीहोर में भी अलग-अलग जगह रिसोर्ट हैं। यहां पर भी विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पर्यटकों के लिए 20% की छूट रहेगी। सीहोर जिले में कोलार से सीहोर रोड स्थित रातापानी (कोलार) रिसोर्ट है तो वहीं रेहटी (देलाबाड़ी) के समीप सागौन रिट्रीट में भी पर्यटक इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा पर्यटक सीहोर जिले के पर्यटन स्थलों का भी लुफ्त ले सकते हैं। सीहोर जिले में कोलार रोड पर रातापानी अभयारण्य, कोलार डेम, टपकेश्वर महादेव, रानी कमलापति महल देलवाड़ी, सारू-मारू की गुफाएं सहित धार्मिक स्थलों में सलकनपुर, नर्मदा स्थलों सहित अन्य पर्यटक स्थलों का मजा उठा सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button