Newsमनोरंजन

बगैर मेकअप के इन बॉलीवुड एक्ट्रेस को देख चौंक जाएंगे आप

स्क्रीन पर दिखने वाले चेहरे रीयल में पहचान तक नहीं आते

मुंबई। मायानगरी यानी बॉलीवुड में चेहरों की चमक दमक के लिए सितारे कितने जतन करते हैं इसका कोई हिसाब नहीं। इतना ही नहीं अपनी रीयल जिंदगी में वे कैसे दिखते हैं यह बात छुपाने के लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पडती है। हालांकि कई बार उनकी बिना मेकअप की तस्वीरें सामने आ जाती हैं, जो चौंका देती हैं कि असली सूरत तो कुछ और ही है। आइए देखें कि बगैर मेकअप के ये अभिनेत्रियां रीयल जिंदगी में कैसी दिखती हैं।

आलिया भट्ट
महज 23 साल की आलिया ने हाल ही में गंगूबाई काठियावाडी के लिए नेशनल अवॉर्ड जीता है। बगैर मेकअप में उनकी आंखों के डार्क सर्कल साफ नजर आ रहे हैं।

करीना कपूर
करीना कपूर पर उम्र का असर दिखने लगा है। बगैर मेकअप के उनका चेहरा ज्यादा मुरझाया और थका नजर आ रहा है।

दीपिका पादुकोण
दीपिका के चेहरे को मेकअप के बाद जो टोन मिला है, वह अदभुत है। वे आमतौर पर बगैर मेकअप बहुत कम नजर आती हैं।

प्रियंका चोपडा
बॉलीवुड के साथ हालीवुड में भी नाम कमा चुकीं प्रियंका के चेहरे पर मेकअप और बिना मेकअप में अंतर साफ नजर आ रहा है।

सोनम कपूर
शादी के बाद सिनेमा से दूर रहने वाली ​सोनम कपूर हालांकि बिना मेकअप के भी काफी सुंदर नजर आ रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button