Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

युवा सम्मेलन, वृ़क्षारोपण, स्पीच काम्पीटिशन सहित कई कार्यक्रमों में जुटेगा युवा मोर्चा

सीहोर जिले में अब तक नहीं बन सकी युवा मोर्चा की कार्यकारिणी

सीहोर। भारतीय जनता पार्टी चुनावी मोड में आ चुकी है। जंबूरी मैदान में पर गत दिवस आयोजित हुए कार्यक्रम केे बाद से पार्टी ने अगली रणनीतियां तय कर ली हैं। चुनावी तैयारियोें एवं आगामी कार्यक्रमों को लेकर भारतीय जनता युवा मोेर्चा की प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक सीहोर के होटल क्रिसेंट में आयोजित की गई। इसमें आगामी कार्ययोजना को लेकर प्रदेश पदाधिकारियोें ने रणनीति बनाई। अब जल्द ही युवा मोेर्चा की टीम जिलों में युवा सम्मेलन, वृहद स्तर पर वृक्षारोपण, स्पीच काम्पीटिशन सहित कई अन्य गतिविधियों में जुटेगा।
भारतीय जनता पार्टी की रीढ़ युवा मोर्चा आगामी कार्यक्रमों कोे लेकर जल्द ही मैदान में उतरेेगा। चुनाव से पहले युवा मोर्चा द्वारा कई आयोजनों को लेकर तैैयारियां की जा रही हैैं। इसके लिए बैठकों का दौैर भी शुरू हो गया है। प्रदेश पदाधिकारियोें के साथ युवा मोेर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार ने बैठकर आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की। इससे पहले सीहोर में आयोजित बैठक का शुभारंभ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार एवं सीहोर जिलाध्यक्ष रवि मालवीय ने किया। बैठक का शुभारंभ सुबह करीब 11 बजे किया गया, लेकिन बैठक देर शाम तक जारी रही। बैठक में युवा मोर्चा के प्रदेेश अध्यक्ष वैभव पंवार, उपाध्यक्ष रणजीत सिंह चौहान, युवा मोर्चा के सीहोर जिलाध्यक्ष भूपेंद्र पाटीदार सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।
युवा वोटरोें के लिए होगा स्पीच काम्पीटिशन-
भारतीय जनता युवा मोर्चा का फोेकस ज्यादा से ज्यादा युुवा वोटरों को पार्टी से जोड़ना है। इसके लिए मोर्चा ने कई कार्यक्रमों को लेकर रणनीति तैयार की है। इसमें सबसेे अहम स्पीच काम्पीटिशन है, जिसमेें युवा मोर्चा द्वारा स्कूल, कॉलेजों में स्पीच काम्पीटिशन कराया जाएगा और इसके विजेताओं को पुरस्कार भी दिया जाएगा। यहां बता देें कि इससे पहले युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहतेे हुए अभिलाष पांडे ने भी इस तरह के आयोजन कराए थे, जोे पार्टी के लिए बेहद सफल भी साबित हुए। इसके अलावा जिला स्तर, विकासखंड स्तर सहित बूथ स्तर तक युवा सम्मेेलनोें का आयोजन भी होगा, ताकि बूथ स्तर तक का युवा कार्यकर्ता पार्टी की गतिविधियों से जुड़ सके।
इधर अब तक नहीं बन सकी सीहोर जिलेे की कार्यकारिणी-
भाजपा चुनावी मोड मेें आ चुकी है। युवा मोेर्चा भी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहा है, लेकिन सीहोर जिले में युवा मोर्चा की कार्यकारिणी की घोषणा अब तक नहीं हो सकी है। युवा मोेर्चा का सीहोर जिलाध्यक्ष उर्जावान भूपेंद्र पाटीदार को बनाया गया है। वे तो लगातार जिलेभर में सक्रिय हैैं, लेकिन भाजपा नेताओें की गुटबाजी के कारण अब तक युवा मोेर्चा की टीम की घोषणा नहीं हो सकी है। इसके कारण कामकाज भी प्रभावित हो रहा है। आगामी समय में लगातार चुनाव ही चुनाव है। पहले नगरीय निकाय चुनाव, पंचायतीराज चुनाव, इसके बाद अगले वर्ष विधानसभा चुनाव भी होने हैं। ऐसे में युवा मोर्चा की कार्यकारिणी का गठन नहीं होने के कारण पार्टी के कार्य भी कहीं न कहीं प्रभावित हो रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button