आज सजेगा ‘युवा संगम’ 24 से ज्यादा कंपनियां देंगी रोजगार, 6 लाख तक का सालाना पैकेज

सीहोर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुरूप प्रदेश के युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोडऩे के लिए ग्वालियर में एक बड़ा अवसर दस्तक देने जा रहा है। शहर के रेडीमेड गारमेंट पार्क गदाईपुरा स्थित जिला रोजगार कार्यालय परिसर में आज 30 दिसंबर को एक दिवसीय युवा संगम रोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जाएगा। इस प्लेसमेंट ड्राइव में देश भर की दो दर्जन से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां युवाओं की भर्ती के लिए शिरकत करेंगी।
यह मेला जिला रोजगार कार्यालय, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र तथा शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण शाला के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य ग्वालियर और आसपास के क्षेत्रों के शिक्षित युवाओं को निजी क्षेत्र की नामी कंपनियों में सम्मानजनक वेतन पर नौकरी दिलाना है।
32 हजार मासिक वेतन और लाखों का पैकेज
उप संचालक जिला रोजगार कार्यालय के अनुसार इस मेले में 18 से 50 वर्ष की आयु के युवा भाग ले सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को विभिन्न कंपनियों द्वारा 10 हजार से 32 हजार रुपये मासिक तक का वेतन दिया जाएगा। वहीं कुछ कंपनियां विशेष पदों के लिए 3.60 लाख से 6 लाख रुपये तक का वार्षिक पैकेज भी ऑफर कर रही हैं।
इन दिग्गज कंपनियों में मिलेगा मौका
मेले में क्विक आईटी सॉल्यूशन, पेटीएम सर्विस, ब्लिंकिट हरियाणा, टाटा स्ट्राइव, टाटा ऑटोकॉम अहमदाबाद, एसबीआई इंश्योरेंस, जमुना ऑटो, जेबी मंगाराम फूड्स और चेकमेट सर्विस गुजरात जैसी नामी कंपनियां शामिल होंगी। साथ ही लखनऊ, मेरठ, रायबरेली, लुधियाना और गुरुग्राम की कंपनियां भी युवाओं का चयन करने ग्वालियर पहुंच रही हैं।
इन पदों पर होगी भर्ती
युवाओं के लिए डिप्टी मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर, सिक्योरिटी गार्ड, मशीन ऑपरेटर, रिलेशनशिप मैनेजर, स्टोर कीपर, कंप्यूटर ऑपरेटर, ऑफिस असिस्टेंट, सेल्स एग्जीक्यूटिव और सुपरवाइजर सहित कई तकनीकी और गैर तकनीकी पदों पर भर्ती की जाएगी।



