News

ZEB-Octave Tower Speaker जबरदस्त साउंड क्वालिटी के साथ लॉन्च

नई दिल्ली

Zebronics ने भारत के पहले डोल्बी ऑडियो टेक्नोलॉजी वाले बोम्बास्टिक 340 वॉट, ऑडियोफाइल ग्रेड टॉवर स्पीकर ZEB-Octave Tower स्पीकर को लॉन्च कर दिया है। अपनी साउंडबार रेंज को लेकर कंपनी का काफी लोकप्रियता मिली है और एक बार फिर से कंपनी ने होम ऑडियो सेगमेन्ट में एक नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है। कंपनी, Zebronics टॉवर स्पीकर कैटेगरी में डॉल्बी टेक्नोलॉजी लाने वाला पहला भारतीय ब्रांड बन गया है।

आप चाहे वीकेंड पर मूवी देखना चाहते हों या फिर टीवी सीरीज देखने का प्लान कर रहे हों, या फिर आप अपने दोस्तों के साथ गेमिंग करना चाहते हों, यह टावर स्पीकर आपके लिए एक बेहतर विकल्प बन सकता है। यह 340 वॉट का आरएमएस आउटपुट साउंड प्रोडक्ट आपको एक बेहतरीन साउंड एक्सपीरियंस उपलब्ध कराएगा। शानदार ऑडियो अनुभव देने वाला ZEB-Octave Tower स्पीकर जबरदस्त साउंड क्वालिटी उपलब्ध कराएगा। आप न सिर्फ इसकी साउंड को सुन पाएंगे बल्कि एक-एक बीट को महसूस कर पाएंगे। यह टच कंट्रोल के साथ आता है। इसके फ्रंट पर एलईडी डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसे ब्लैक एंड गोल्ड एन्क्लोजर से लैस डिजाइन के साथ पेश किया गया है।

ZEB-Octave Tower स्पीकर न सिर्फ अपने प्रीमियम लुक के साथ शानदार साउंड उपलब्ध कराता है। इसमें वर्चुअल 3डी मोड भी दिया गया है। इसके ट्वीटर्स, डबल-मिड रेंज ड्राइवर्स और पावरफुल सबवूफ़र्स के साथ आप इसकी आवाज बेहतर जबरदस्त है। यह 2 वायरलैस माइक और कराओके फीचर के साथ भी आता है। इसके अलावा आप रिमोट की मदद से इसके 4 इक्विलाइजर मोड्स और स्पीकर्स को कंट्रोल कर सकते हैं। इसकी कीमत की बात करें तो यह 24,999 रुपये है। इसे www.shop.zebronics.com और Flipkart.com से खरीदा जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button