केशव प्रसाद मौर्य पर अखिलेश यादव ने कसा तंज, स्टूल वाले मंत्री जी का क्या होगा
नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश और पंजाब के साथ पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के रणभेरी बज चुकी है। चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही पाला बदलने का सिलसिला जारी है। इसका सबसे ज्यादा नुकसान यूपी में भारतीय जनता पार्टी को हो रहा है। तीन मंत्रियों सहित अब तक एक दर्जन से अधिक विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। पाला बदलने वाले नेताओं का दावा है कि भगवा पार्टी से अभी और भी इस्तीफे होंगे। बीजेपी से बड़े पैमाने पर हुए इस्तीफे के बाद यूपी में ओबीसी पॉलिटिक्स फिर जोड़ पकड़ ली है। समाजवादी पार्टी की नजर गैर यादव ओबीसी वोट बैंक पर है। वहीं, योगी आदित्यनाथ पहले ही कह चुके हैं इस चुनाव में लड़ाई 80 (हिंदू) और 20 (मुसलमान) के बीच है। यूपी के अलावा पंजाब में भी तेजी से सियासी हालात बदल रहे हैं। कांग्रेस पार्टी आज बाॉर्डर स्टेट के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है। आपको बता दें कि कल दिल्ली में इसको लेकर गहन मंथन हुआ। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के दो सीटों से चुनाव लड़ने की चर्चा हो रही है। वहीं, पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के भी तल्ख तेवर कम नहीं हुए हैं।