अरविंद केजरीवाल बोले – ‘चन्नी साहब मुझे गाली देते हैं, इसमें मेरी क्या गलती है?’

जालंधर
जालंधर में एक वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर चरणजीत सिंह चन्नी और शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चन्नी साहब और बादल जी मुझे गालियां देते हैं, ये लोग एक-दूसरे को गालियां क्यों नहीं देते। इसमें मेरी क्या गलती। मेरी गलती सिर्फ यही है कि मैं पंजाब को अच्छे स्कूल देना चाहता हूं, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना चाहता हू्ं। शुक्रवार को जालंधर में रैली को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने जनता से आम आदमी पार्टी को सत्ता तक पहुंचाने के लिए पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में वोट देने की अपील की। इस दौरान केजरीवाल ने कांग्रेस पार्टी और शिरोमणि अकाली दल को निशाने पर लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि सुखबीर बादल और चरणजीत सिंह चन्नी उन्हें गाली देते हैं।
केजरीवाल ने कहा, "आज जब मैं पहुंचा तो किसी पत्रकार ने मुझसे पूछा कि आपको चन्नी साहब गालियां दे रहे थे। सुखबीर सिंह बादल और चरणजीत सिंह चन्नी कभी एक-दूसरे को गाली नहीं देते, मुझे गालियां देते हैं, मानो मैंने पंजाब को लूट लिया, मेरा क्या कसूर है? मेरा कसूर सिर्फ यही है कि मैं पंजाब को अच्छे स्कूल देना चाहता हूं, पंजाब की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना चाहता हूं।"