राजनीतिक

विधानसभा सत्र:पूर्व सीएम हरीश की बेटी हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत का हंगामा

देहरादून
विधानसभा सत्र का पहला दिन हंगामेदार ही रहा। मंगलवार को सत्र के पहले दिन ही कांग्रेस ने सरकार पर जमकर हमला किया। पूर्व सीएम हरीश रावत की बेटी और हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत ने भाजपा सरकार को एलपीजी, पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही बढ़ोतरी पर सरकार पर जमकर हमला बोला।

रावत ने कहा कि भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार महंगाई रोकने में पूरी तहर से विफल साबित हाे रही है। एलपीजी सिलेंडर के दामों में वृद्धि होने से ग्रहणियों की मुश्किलें भी बढ़ गईं हैं। कहा कि पेट्रोल के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है। सरकार डीजल के दामों को भी नियंत्रण करने में विफल साबित हो रही है जिसकी वजह से राेजमर्रा की चीजें भी महंगी हो रही है। रावत ने चिंता जताई कि महंगाई की वजह से आमजन का जीना मुश्किल हो गया है। रावत ने कहा कि डबन इंजन सरकार को महंगाई रोकने के लिए ठोस रणनीति बनाकर कार्य करना होगा ताकि आमजन को राहत मिल सके। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Fără nici o frecare necesară: un singur De ce încep prosoapele să miroasă In the generated URI, the title "Familia va cere mai Un nutriționist Metoda simplă și eficientă Beneficiar și liniștit: de Locurile ideale din apartament pentru