BJP का काशी में ‘युवा महाकुंभ’, भाजपा सांसद बोले- PM मोदी रैली को कर सकते हैं संबोधित
नई दिल्ली
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की यूथ विंग वाराणसी में 'युवा महाकुंभ' आयोजित करने की योजना बना रही है। उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस रैली को संबोधित कर सकते हैं। भाजपा सांसद और पार्टी के युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कहा कि भाजपा की युवा मोर्चा काशी में एक विशाल आयोजन करेगी। जिसे 'युवा महाकुंभ' का नाम दिया गया है। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में आयोजित होने वाली इस रैली में तकरीबन 1 लाख से ज्यादा युवा शामिल हो सकते हैं।
कब होगा आयोजन
बताया जा रहा है कि बीजेपी की युवा मोर्चा 12 जनवरी को इस आयोजन की योजना बना रही है। 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस भी मनाया जाता है। भाजपा नेता ने कहा कि पार्टी की युवा इकाई ने यह योजना बनाई है कि वो भाजपा द्वारा केंद्र और राज्य में किये गये कार्यों को भी दिखाएगी। पार्टी इस कार्यक्रम का आयोजन युवा वोटरों को पार्टी से कनेक्ट करने के लिए कर रही है। खासकर इस चुनाव में पहली बार वोट डाल रहे युवाओं को पार्टी से जोड़ने की कोशिश होगी। इन युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा पिछले 5 सालों में किये गये कार्यों के बारे में बताया जाएगा।
युवाओं पर फोकस
पार्टी युवाओं पर आधारित अपने सभी कार्यक्रमों पर फोकस कर रही है। इनमें – राष्ट्रीय शिक्षा नीति, स्किल इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया जैसी सरकारी योजनाएं शामिल हैं। बीजेपी नेता ने कहा कि पहली बार वोट देने वाले युवा मतदाताओं को बताया जाएगा कि सरकार उन्हें मजबूत करने के लिए क्या-क्या अहम योजनाएं चला रही है।तेजस्वी सूर्या ने बताया कि यह भी आवश्यक है कि युवाओं को बताया जाए कि सरकार ने कानून-व्यवस्था को सुधारने के लिए क्या-क्या कार्य किये हैं। पार्टी की योजना है कि इस आयोजन में राज्य की सभी 403 विधानसभाओं से युवाओं को बुलाया जा सके।
बाइक रैली का होगा आयोजन
हालांकि इस महाकुंभ से कुछ दिनों पहले बाइक रैली यूपी के सभी जिलों में आयोजित की जाएगी। युवा मोर्चे के नेता ने कहा कि सभी 75 जिलों से मोटर साइकिल सवारों का एक ग्रुप वाराणसी पहुंचेगा। यह ग्रुप इस रैली में शामिल होगा। इस ग्रुप के सदस्य नुक्कड़ सभाओं के जरिए युवाओं को बताएंगे कि सरकार ने क्या-क्या कार्य किये हैं।
युवा वोटरों का डेटा जुटा रही भाजपा
भाजपा की राज्य इकाइयां फिलहाल जिला युवा सम्मेलन का आयोजन कर रही हैं। इसमें पार्टी के युवा नेता भाग ले रहे हैं। उत्तर प्रदेश बीजेपी यूथ विंग के अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने कहा, 'हमने हाल ही में युवाओं को जोड़ने के लिए कई कार्यक्रम किये हैं। इन सम्मेलनों के जरिए हम सभी जिलों के युवा मतदाताओं का डेटा भी जुटा रहे हैं और अपने कार्यों के बारे में बता रहे हैं।