पंचायत अध्यक्ष के दावेदार कांग्रेस से पूर्व विधायक नन्हे लाल धुर्वे रुझान में पराजित
जबलपुर
पंचायत चुनाव के पहले चरण में 77.862 प्रतिशत व दूसरे चरण में 80.996 प्रतिशत मतदान होने के बाद त्रिस्तरीय पंचायतों में हार-जीत का गुणा-भाग लगाया जा रहा है। अधिकृत परिणाम 14 जुलाई को घोषित होंगे, लेकिन राजनीतिक दल अपने समर्थकों के जीतने का दावा कर रहे हैं। जिला पंचायत जबलपुर की 17 सीटों में भाजपा समर्थकों का दावा है कि उन्हें सफलता ज्यादा मिली है और 9 से ज्यादा सीट पर उनके पक्ष में परिणाम आएंगे।
जबलपुर जिला पंचायत अध्यक्ष पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है, लेकिन कांग्रेस से इसके प्रबल दावेदार पूर्व विधायक नन्हेलाल धुर्वे के चुनाव हारने की खबर है। वहीं भाजपा से कांग्रेस में आए आदिवासी नेता खिलाड़ी सिंह आर्मो के भी चुनाव हारने की जानकारी मिली है। छिंदवाड़ा जिला पंचायत में पूर्व मंत्री व भाजपा नेता नाना भाउ मोहोड़ के भतीजे संदीप रुझान में आगे बताए जा रहे हैं वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता सैयद जाफर पीछे रहे।
संभाग में छिंदवाड़ा, सिवनी, कटनी अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। अनुसूचित जनजाति के लिए जबलपुर, मंडला डिंडोरी व नरसिंहपुर (महिला) के लिए आरक्षित हैं। सामान्य के लिए बालाघाट, पन्ना (महिला) व शहडोल (महिला) आरक्षित हैं।