Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीराजनीतिकरेहटीसीहोर

सीहोर से कुबेरेश्वरधाम तक हरदिन पहुंच रहे श्रद्धालु, छह अगस्त को निकाली जाएगी भव्य कांवड़ यात्रा

सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी सावन मास में सीहोर की सीवन नदी तट से जल लेकर सुबह से शाम तक बड़ी संख्या में कांवड़िए कुबेरेश्वर धाम पहुंच रहे हैं। इधर पंडित प्रदीप मिश्रा के मार्गदर्शन में 6 अगस्त को निकलने वाली भव्य कावड़ यात्रा को लेकर भी तैयारियां शुरू हो गई हैं। क्षेत्रवासियों, जिला प्रशासन और विठलेश सेवा समिति द्वारा आगामी छह अगस्त को निकाली जाने भव्य कांवड यात्रा को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही है। शहर में निकाली जाने वाली कांवड यात्रा में लाखों की संख्या में कांवड यात्री शामिल होते हैं। अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के मार्गदर्शन में आगामी प्रदोष काल में निकाली जाने वाली इस कांवड यात्रा में पूरे देशभर के श्रद्धालु शामिल रहेंगे। सीवन नदी तट से कुबेरेश्वरधाम तक जाने वाली भव्य कावड़ यात्रा को लेकर धाम से लगे आधा दर्जन से अधिक ग्रामों के ग्रामीणों की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। कावड़ यात्रा अपने आप में एक भव्य यात्रा रहेगी। इसमें लाखों की संख्या में कांवड़िए शामिल होंगे। भगवा कपड़े पहने भक्तों के कंधे पर कांवड़ होगी। बोलबम के नारे के साथ कावड़िए शहर की जीवनदायनी सीवन नदी के तट पर पहुंचकर उसके पश्चात जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगे। करीब 11 किलोमीटर से अधिक भव्य कावड़ा यात्रा का ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में उत्साह के साथ भव्य स्वागत किया जाएगा। कावड़ यात्रा के दौरान भगवान शिव का भव्य जलाभिषेक किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button