‘मिशन 45’ में 16 सीटों बढ़ाएगी फोकस, 2024 में शिवसेना पर सियासी वार की तैयारी में भाजपा
मुंबई
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी ने प्लान तैयार कर लिया है। खबर है कि इस बार पार्टी अपनी पुरानी सहयोगी शिवसेना की सीटों को घेरने की तैयारी कर रही है। इस संबंध में गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत पार्टी के बड़े नेताओं ने बैठक की। कहा जा रहा है कि पार्टी ने इसे 'मिशन 45' नाम दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरुवार को हुई बैठक में पार्टी ने उन 16 सीटों पर ध्यान लगाने का फैसला किया है, जहां भाजपा नहीं है। मीटिंग में विपक्ष के नेता फडणवीस के अलावा विनोद तावड़े, आशीष शेलार और चंद्रशेखर बावनकुले शामिल रहे थे। इस दौरान चुनाव में भाजपा की सीटों का आंकड़ा बढ़ाने को लेकर चर्चा की गई।
क्या कहते हैं 2019 के आंकड़े
साल 2019 में भाजपा और शिवसेना ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था। दोनों पार्टियों ने राज्य की 48 में से 41 सीटों पर जीत दर्ज की थी। एक ओ 25 सीटों पर उतरी भाजपा को 23 पर जीत मिली थी। वहीं, शिवसेना 23 में से 18 सीटों पर विजयी हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पार्टी की नजरें बुलढाणा, हिंगोली, यवतमाल-वाशिम, परभणी, मुंबई दक्षिण, मुंबई दक्षिण मध्य, उत्तर पश्चिम मुंबई, कल्याण, उस्मानाबाद, हटकानंगले, रामटेक जैसे क्षेत्रों की सीटों पर हैं। फडणवीस ने कहा, 'हम उन क्षेत्रों पर ध्यान लगा रहे हैं, जहां हमारी जीत हुई थी। वहीं, हम उन क्षेत्रों की ओर भी देख रहे हैं, जहां हम नहीं जीते थे। हमने 16 क्षेत्रों का चुनाव किया है और अन्य 8 निर्वाचन केंद्रों पर भी ध्यान लगाएंगे।'
उन्होंने कहा कि पार्टी ने समन्वयक के तौर पर बावनकुले को काम करने के लिए कहा है। पूर्व सीएम ने बताया की बावनकुले के अंतर्गत एक समिति बनाई है, जो लोगों के साथ संपर्क करेगी। भाजपा ने जिला सचिवों से अधिक सक्रिय रहने और लोगों से पार्टी की पहलों की जानकारी लेते रहने के लिए कहा है।