जम्मू-कश्मीर: PM मोदी की रैली से पहले हुए धमाके की गुत्थी सुलझी! ड्रोन से IED गिराने का शक
नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जम्मू-कश्मीर यात्रा से पहले हुए धमाके को लेकर बड़ी खबर है। कहा जा रहा है कि रैली स्थल से कुछ दूरी पर हुए धमाके का कारण IED हो सकता है। अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद रविवार को प्रधानमंत्री पहली बार केंद्र शासित प्रदेश पहुंचे थे। उन्होंने सांबा जिले के पल्ली में आयोजित पंचायती दिवस समारोह में भाग लिया था। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि पीएम की यात्रा से कुछ घंटों पहले हुए धमाके की वजह ड्रोन से गिराया गया IED हो सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, जम्मू के बिशनाह इलाके के लालियान गांव के रहवासियों ने रविवार को धमाके की खबर दी थी। इसके बाद से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई थी। स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि उन्होंने धमाके से पहले ड्रोन जैसी आवाज भी सुनी थी।
रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षा बलों के सूत्रों नने बताया कि इस एंगल से भी जांच जारी है कि IED ड्रोन के जरिए गिराया गया था। एक शीर्ष अधिकारी ने चैनल को बताया, 'जैश और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी समूह परेशान हैं। आतंकवादी समूह रैली को रोकना चाहते थे। जैश और LeT दोनों के पास ड्रोन्स हैं, जिन्हें वे तैनात कर सकते थे।' रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों का मानना है कि पीएम मोदी की रैली पर हमला सीमा पर तनाव बढ़ा सकता है। घटना के बाद तुरंत ही पीएम के स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) को लालियान में हुए धमाके के बारे में जानकारी दी गई। शुरुआत में स्थानीय पुलिस का कहना था कि रहस्यमयी धमाका उल्कापिंड या बिजली गिरना हो सकता है। हालांकि, पुलिस ने तत्काल इलाके में कार्रवाई शुरू कर दी थी और फॉरेंसिक के लिए मिट्टी के सैंपल लिए गए थे। जम्मू-कश्मीर यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने क्षेत्र को करीब 20 हजार करोड़ रुपये की सौगातें दी हैं। केंद्र शासित प्रदेश के बाद पीएम मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जहां उन्हें प्रथम लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से नवाजा गया था।