मनीष तिवारी ने फिर साधा चन्नी पर निशाना, विपक्ष से ज्यादा खुद से लड़ रही कांग्रेस
नई दिल्ली
पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस विपक्षी दलों से लड़ रही है या फिर आपस में ही संघर्ष चल रहा है? पार्टी नेताओं के रवैये से यह सवाल उठता है। कांग्रेस के पूर्व सांसद मनीष तिवारी ने एक बार फिर से प्रदेश के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर हमला बोला है। मनीष तिवारी ने ट्वीट कर कहा, 'पंजाब को एक ऐसे मुख्यमंत्री की जरूरत है, जो राज्य की चुनौतियों का समाधान कर सके। कठिन निर्णय लेने की क्षमता हो।' इसके आगे तिवारी ने लिखा, 'पंजाब को गंभीर लोगों की जरूरत है, जिसकी राजनीति सोशल इंजीनियरिंग न हो। मनोरंजन और मुफ्त की चीजें बांटने पर ही ध्यान न हो।' मनीष तिवारी ने अपने ट्वीट में एक खबर का लिंक भी शेयर किया है, जिसके मुताबिक सीएम चन्नी ने इशारा किया है कि वह लोकप्रिय हैं और हाईकमान को सीएम कैंडिडेट घोषित करना चाहिए। आनंदपुर साहिब से लोकसभा सांसद मनीष तिवारी के इस ट्वीट ने एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी में चल रही कलह को उजागर कर दिया है। इससे पहले भी वह कई बार पार्टी से इतर अपनी राय रखते रहे हैं। अब उनकी इस टिप्पणी ने एक बार फिर से राज्य में सीएम के चेहरे को लेकर कलह को सामने रखा है। बता दें कि कांग्रेस में सीएम के चेहरे को लेकर कलह मची हुई है।
सिद्धू बोले- हाईकमान नहीं, जनता तय करेगी कौन होगा सीएम
वहीं हाईकमान इस रार से निपटने के लिए फिलहाल सीएम के चेहरे को घोषित न करने को ही सही मान रहा है। पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू कई बार कह चुके हैं कि राज्य में हाईकमान को सीएम घोषित करना चाहिए। उन्होंने तो तंज कसते हुए यह भी कहा था कि बिना दूल्हे के बारात कैसी? यही नहीं मंगलवार को तो उन्होंने यह भी कह दिया था कि पंजाब का सीएम हाईकमान तय नहीं करेगा बल्कि राज्य की जनता फैसला लेगी। उन्होंने कहा कि विधायक भी जनता ही चुनती है और वही सीएम का भी फैसला लेती है। साफ है कि कांग्रेस में सीएम पद को लेकर आंतरिक संघर्ष छिड़ा हुआ है।
AAP बोली- अगले सप्ताह करेंगे CM फेस का ऐलान
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने ऐलान कर दिया है कि वह अपने सीएम फेस के बारे में अगले सप्ताह जानकारी देगी। खुद आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम अगले सप्ताह अपनी पार्टी के सीएम फेस का ऐलान करेंगे। माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी की ओर से सीएम फेस का ऐलान करने से उसे बढ़त मिलेगी, जबकि इससे कांग्रेस बैकफुट पर जा सकती है।