नाथ शाम को ग्वालियर में करेंगे चुनावी सभा

भोपाल
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ आज शाम को ग्वालियर में चुनावी सभा करने जा रहे हैं। इससे पहले उन्होंने आज भोपाल में अपने बंगले पर प्रदेश कांग्रेस के चुनिंदा पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने नगरीय निकाय चुनाव का फीडबैक लिया।
प्रदेश में पहली बार कांग्रेस नगरीय निकाय चुनाव को लेकर इतनी गंभीरता दिखा रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ हर नगर निगम का लगातार अपडेट ले रहे हैं। इस दौरान तय हुआ कि नगर निगमों और नगर पालिकाओं में बूथ कमेटियों भी बैठक भी ली जाए। बैठक को लेकर सभी जिला अध्यक्षों को निर्देश दिए जाए। महापौर उम्मीदवार और पार्षद अपने क्षेत्र में सक्रिय रहें और पार्टी के अन्य पदाधिकारी दो-तीन दिन के भीतर ही बूथ कमेटियों की बैठक लेकर बूथ स्तर पर अपनी लोगों को सक्रिय रहने और वोटरों के घर-घर जाने की बात करें।
वहीं कांग्रेस की 15 महीने की सरकार की काम काज की भी जनता तक जानकारी देने के लिए बूथ कमेटियों की मदद लेने की बात की गई है। ये सभी कमलनाथ सरकार की उपलब्ध्यिों को गिनाएंगे। इधर कमलनाथ आज शाम को ग्वालियर पहुंच रहे हैं। इस दौरान वे यहां पर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। कमलनाथ इस बार हर सभा में भाजपा की सरकार पर जमकर बरस रहे हैं। ग्वालियर में वे शाम को बुद्धिजीवियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद वे ब्लॉक अध्यक्ष, मंडलम और सेक्टर के अध्यक्षों के साथ भी बैठक करेंगे। इन दो बैठकों के बाद उनकी चुनावी सभा होगी।