ओबीसी आरक्षण: CM शिवराज की बैठक से पहले प्रेशर पॉलिटिक्स
भोपाल
पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले और उसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा ओबीसी आरक्षित पदों को रि-नोटिफाई किए जाने के निर्देश को लेकर गरमाई सियासत के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को प्रदेश के महाधिवक्ता और प्रमुख सचिव विधि से बात करेंगे। मंत्रालय में सीएम चौहान के साथ होने वाली बैठक में इन मुद्दों के साथ ही प्रदेश में विधि और विधायी व्यवस्था से जुड़े अन्य मसलों पर चर्चा होगी।
पंचायत चुनाव को लेकर कोर्ट के फैसले के बाद इस मामले में कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराने के मंत्री भूपेंद्र सिंह के बयान के बाद सांसद व कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने सीएम शिवराज, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा और मंत्री भूपेंद्र सिंह को दस करोड़ रुपए का नोटिस भेजा है और अधिवक्ता के पांच लाख रुपए की फीस के भी देने के लिए कहे हैं। साथ ही तीन दिन में माफी मांगने की बात भी कही है। इसे देखते हुए सीएम चौहान के साथ होने वाली बैठक में महाधिवक्ता और प्रमुख सचिव विधि के बीच इन मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है।
गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कांग्रेस नेता विवेक तन्खा द्वारा 10 करोड़ रुपए के मानहानि नोटिस को लेकर सीएम ने तो कुछ कहा ही नहीं है, फिर भी नोटिस दे दिया और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने भी कुछ गलत नहीं कहा है। कांग्रेस अपनी गलती छिपाने के लिए अदालत गई और अदालत गए तो विषय सामने आया है। कांग्रेस को जनता के सामने जाना चाहिए था लेकिन उन्हें पता है कि जनता के सामने नहीं जीतेंगे। अपनी गलतियों को छिपाने के लिए ये नोटिस दे रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा है कि मध्य प्रदेश के पंचायत चुनावों में ओबीसी आरक्षण पर लगी हुई न्यायिक रोक चिंता का विषय है। भारती ने ट्वीट कर कहा कि मेरी सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से फोन पर बात हुई है तथा मैंने उनसे आग्रह किया है कि ओबीसी आरक्षण के बिना मध्य प्रदेश में पंचायत का चुनाव प्रदेश की लगभग 70 प्रतिशत आबादी के साथ अन्याय होगा। इसलिए पंचायत चुनाव में पिछड़े वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करने का समाधान किए बिना पंचायत चुनाव न हो सके। इसका रास्ता हमारी प्रदेश की सरकार को निकालना ही चाहिए। मुझे सीएम शिवराज ने जानकारी दी है कि वह इस विषय पर विधि विशेषज्ञों से परामर्श कर रहे हैं।