‘उत्तराखंड से BJP को खदेड़ा, अब यूपी से भी भगाएंगे’, प्रयागराज में हरीश रावत ने साधा निशाना
प्रयागराज
उत्तराखंड के पूर्व सीएम व कांग्रेस नेता हरीश रावत बुधवार 23 फरवरी को संगम नगरी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तराखंड के यमुनोत्री और गंगोत्री से बीजेपी को खदेड़कर भगा दिया गया है और अब यूपी से खदेड़कर भगाने की बारी है। रावत ने कहा कि यूपी समेत जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं, जनता ने उन्हें वहां से भी खदेड़ देगी।
हरीश रावत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं यहां प्रयागराज की जनता से कांग्रेस के समर्थन में वोट देने की अपील करने आया हूं। देश की आजादी की लड़ाई में प्रयागराज का महत्वपूर्ण योगदान है। कांग्रेस की पांचवीं पीढ़ी उत्तर प्रदेश को नेतृत्व देने के लिए आप के बीच में है। इस दौरान उन्होंने भाजपा और समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में 'समाजवाद' के नाम पर असामाजिक कार्य किए गए। एक खास पार्टी के लोग अब विलासिता में जी रहे थे जबकि आम लोग पीड़ित थे।
भाजपा लोगों के सपनों को नष्ट कर रही थी और ऐसे में कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प थी। रावत ने कहा कि सरकार ने कोविड के प्रसार के दौरान लोगों को सड़कों पर मरने के लिए छोड़ दिया और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश की संस्कृति के खिलाफ काम किया। इस दौरान रावत ने कांग्रेस के घोषणापत्र का जिक्र करते हुए कहा कि यूपीए सरकार ने 14 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला, जबकि एनडीए सरकार ने 24 करोड़ लोगों को गरीबी में धकेल दिया।