प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा भाजपा का हर कार्यकर्ता प्रवक्ता
भोपाल
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि भाजपा का हर कार्यकर्ता प्रवक्ता है। कांग्रेस केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर भ्रामक प्रचार करती है, इसलिए कार्यकर्ता को पलटकर भ्रामक प्रचार का जवाब देना है और जनता के बीच वास्तविक स्थिति रखना है। कार्यकर्ता की यह जिम्मेदारी है कि वह कुशाभाऊ ठाकरे और पार्टी के अन्य उन वरिष्ठ नेताओं के संदेश को जीवन में आत्मसात करें जिन्होंने पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए काम किया है।
शर्मा ने कहा कि देश में कुछ समाज विरोधी, देश विरोधी ताकतें काम कर रही हैं, जो झूठ, भ्रम, छल की राजनीति कर रही हैं। उन्हें सभी कार्यकतार्ओं को प्रवक्ता की भूमिका में रहते हुए जवाब देना है। आज बीजेपी का नेतृत्व कितनी दृढ़ इच्छाशक्ति व संकल्प वाला है, यह हम सभी जानते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुनिया के कई देशों को वैक्सीन उपलब्ध कराई व अन्य सहायता दी।
प्रधानमंत्रीजी आत्मनिर्भर भारत का सिर्फ नारा नहीं दिया बल्कि देश को आत्मनिर्भर बनाना शुरू भी कर दिया है। गरीबों के कल्याण के लिए भाजपा नेतृत्व ने आयुष्मान भारत योजना चालू करते हुए सभी को पांच लाख रुपए तक मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। शर्मा ने कहा कि कार्यकर्ता कुशाभाऊ ठाकरे को श्रद्धांजलि देना चाहते हैं तो अपने मंडल को स्वावलंबी-आत्मनिर्भर बनाना होगा। बूथ की मजबूती के लिए संकल्प लेकर कार्य करना होगा।