कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की पुरानी कार्यकारिणी करती रहेगी काम
भोपाल
कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के नए अध्यक्ष शेख अलीम ने आज से काम-काज शुरू कर दिया। पदभार लेने से पहले उन्होंने चुनिंदा अल्प संख्यक नेताओं के साथ पीसीसी में बंद कमरे में बैठक की। उन्हें चार्ज दिलाने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ विशेष रूप से प्रदेश कांग्रेस कार्यालय आए थे। विभाग ने फिलहाल तय किया है कि उनकी पुरानी कार्यकारिणी फिलहाल भंग नहीं की जाएगी, पुरानी कार्यकारिणी के साथ ही शेख अलीम काम करेंगे।
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि अल्पसंख्यकों के हित के लिए कांग्रेस ने बहुत काम किया है। कांग्रेस को इनका साथ भी मिलता रहा है। अल्पसंख्यकों भी इन दिनों कई समस्याओं से घिरे हुए हैं। इसलिए अल्पसंख्यक विभाग को तुंरत ही उनकी समस्याओं को हल करने के लिए जुट जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी धर्म की राजनीति नहीं की। कमलनाथ ने कहा कि अल्पसंख्यक विभाग को राजनीति के अलावा समाज सेवा के काम भी हाथ में लेना चाहिए।
वहीं अल्पसंख्यक विभाग ने तय किया है कि वह हर जिले में कोविड मरीजों की हर संभव मदद करने का प्रयास करेगी। इसके साथ ही राजनीति एजेंडे पर भी वह काम करती रहेगी।