राजनीतिक
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव हरीश रावत के नेतृत्व में लड़ेगी पार्टी
उत्तराखंड
कांग्रेस आलाकमान ने नाराज हरीश रावत को मना लिया है और फैसला किया है कि उत्तराखंड में पार्टी हरीश रावत की अगुआई में ही विधानसभा चुनाव लड़ेगी। दिल्ली में राहुल गांधी के साथ उत्तराखंड के कांग्रेस नेताओं के साथ एक बैठक हुई, जिसमें ये तय किया गया। वैसे, अभी हरीश रावत को मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं बनाया गया है, लेकिन प्रदेश में विधानसभा चुनाव की अगुवाई वहीं करेंगे। करीब ढाई घंटे चली इस बैठक में यह फैसला लिया गया कि कांग्रेस कांग्रेस हरीश रावत के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी, लेकिन मुख्यमंत्री का फैसला चुनाव के बाद विधायक दल की बैठक में लिया जाएगा। पूर्व सीएम हरीश रावत ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। हरीश रावत ने बताया कि कैंपेन कमेटी की तरफ से मैं चुनाव लीड करूंगा और सब लोग उस काम में सहयोग देंगे।