राजनीतिक
चीन से झड़प के मुद्दे पर लोकसभा व राज्यसभा में हंगामा, लोकसभा दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित
आज संसद में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प के मुद्दे पर विपक्ष ने केंद्र सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है। कांग्रेस पार्टी जहां पीएम मोदी से जवाब की मांग कर रही है वहीं एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है। इसके अलावा कांग्रेस सांसद सैयद नासिर हुसैन ने इसी मुद्दे पर शॉर्ट नोटिस दिया है।
लोकसभा दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित
चीन से झड़प के मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा जारी है। लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है।सरकारी सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दोपहर 12 बजे लोकसभा में और 12.30 बजे राज्यसभा में भारत-चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प के मुद्दे पर जवाब देंगे।