राजनीतिक

देश कुछ भी अच्छा करता है ये परिवारवादी सवाल उठाते हैं.-पीएम मोदी

   फतेहपुर

यूपी के फतेहपुर में पीएम नरेंद्र मोदी ने संबोधन की शुरुआत कुशीनगर हादसे पर दुख जताते हुए की. पीएम ने कहा कि मैं पंजाब से आ रहा हूं. मुझे पंजाब में बहुत साल तक काम करने का अवसर मिला है. इस बार पंजाब का मिजाज देखा है. पंजाब के लोगों का भाजपा को विजयी बनाने का जो जोश देखा है वो अद्भूत है. मुझे यूपी में भी पहले दूसरे चरण में कई स्थानों पर जाने का अवसर मिला. जैसा दो चरणों में मैंने देखा है, मैं देख रहा हूं कि हर चरण में एक से बढ़कर एक ऐसे जनता जनार्दन का समर्थन बढ़ता जा रहा है. मैं यूपी के लोगों का धन्यवाद करता हूं. मैं प्रशासन का भी शुक्रगुजार हूं.

आज यहां बांदा सहित आसपास के जिलों के हजारों साथी यहां पहुंचे हैं. झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, रायबरेली से भी हजारों मतदाता टेक्नॉलोजी के माध्यम से वर्चुअली जुड़े हैं. मैं दूर दूर तक देख रहा हूं, कहीं पर पैर रखने की जगह नहीं है. जहां मेरी नजर पहुंच रही है लोग ही लोग नजर आ रहे हैं. आपका ये प्यार इतनी बड़ी तादात में आप हमें आशीर्वाद देने आए, आपका धन्यवाद.

ये धरती वीर वीरांगनाओं मेहनतकश किसानों की धरती है. यहां का 52 इमली पेड़ स्वतंत्रता आंदोलन में इस क्षेत्र का जीवंत उदाहरण है. आपका उत्साह आने वाले 5 चरणों के नतीजों की झलक दिखा रहा है. सारे विवाद-वाद एक तरफ और राष्ट्रवाद एक तरफ. यूपी के लोगों ने ठान लिया है कि होली आने से पहले 10 मार्च को ही रंगों वाली होली धूम-धाम से विजय वाली होली खेलेंगे. फतेहपुर बुंदलेखंड के क्षेत्र में पराक्रम वीरता ये यहां के लोगों के नसों में है. देश का सामर्थ बढ़ता देखकर यहां के लोगों का उत्साह बढ़ जाता है. लेकिन यूपी के घोर परिवारवादी हैं, उन्हें देश का पराक्रम कभी अच्छा नहीं लगा. देश कुछ भी अच्छा करता है ये परिवारवादी सवाल उठाते हैं.

कोरोना की महामारी दो साल हो गए, पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. पूरी मानवता को संकट में डाला हुआ है. ऐसी भयंकर महामारी के बीच हम एक-एक जीवन बचाने के लिए दो साल से दिनरात काम कर रहे हैं. कोशिश कर रहे हैं. भाजपा सरकार में आपके आशीर्वाद से हमें देश की सेवा करने का मौका मिला है. भाजपा सरकार देश को मुफ्त टीका लगा रही है. घर-घर एक एक व्यक्ति को डोज मिल जाए इसके लिए पूरी मेहनत की जा रही है.
जनसभा के दौरान मौजूद भीड़.

आपसे किसी ने टीके का पैसा लिया है क्या. भारत सरकार ने आपकी चिंता की है. इतना बड़ा पवित्र काम… लेकिन ये परिवारवादी क्या बोल रहे हैं. ये तो भाजपा का टीका है. आपको टीका लगा तो किसी ने कहा कि भाजपा का टीका है. ये तो कोरोना से बचने का टीका है. यूपी के लोगों ने इनकी बात अनसुनी कर दी. कभी-कभी लगता है कि टीके से दो लोग डरते हैं, एक कोरोना और दूसरे टीकाविरोधी लोग. रिकॉर्ड वैक्सीन लगवा ली. अब इन्होंने शुरू किया है कि सरकार हमारे देश गरीब है, टीकों के पीछे इतना खर्च क्यों किया जा रहा है. आपकी जिंदगी बचाने के लिए सरकार को खर्च करना चाहिए कि नहीं.. आप बताइए.

आपलोगों ने इतना प्यार और सम्मान दिया है, मुझे आपके लिए काम करना चाहिए कि नहीं, आप बताइए. ये टीका देश के वैज्ञानिकों ने मेहनत करके तैयार किया. ये परिवारवाद वालों को टीके और मोदी और योगी से समस्या है. भाजपा की डबल इंजन की सरकार पिछले दो सालों से गरीबों को मुफ्त राशन दे रही है. दुनिया के बड़े बड़े देश अपने नागरिकों की इतनी व्यवस्था नहीं कर पाए, धनी संपन्न देश वे भी वो काम नहीं कर पाए, वो भारत ने किया है.

परिवारवादी न गरीब का भला चाहते हैं और न ही देश का: पीएम मोदी

जब गरीब के घर में राशन पहुंचता है, मेरे मन में एक ही कामना रहती थी, कोरोना का संकट भयंकर है, एक कमरे में मां बीमार हो, कोरोना की बीमारी आई हो और दूसरे कमरे से बेटा मां के पास नहीं जा सकता था. उस बीमारी में मेरे दिल में एक ही बात रहती थी कि मेरा कोई भी गरीब परिवार भूखा न रहे. लेकिन जब भारत इतना बड़ा काम कर रहा है तो ये लोग मुफ्त राशन की योजना पर सवाल खड़े कर रहे है. इसलिए आज आपके बीच मैं आया हूं. आपको जगाने आया हूं. ये लोग ऐसी बातें करेंगे, आपको गुमराह करने के लिए खेल खेलेंगे. ये गरीब का भला नहीं चाहते और न ही देश का विकास चाहते हैं.

लाल किले से मैं पहली बार पीएम बना तो कहा कि देश में माताओं, बहनों और बेटियों की पीड़ा को दूर करने के लिए शौचालय बनाने की बात कही. इन्होंने कहा कि ये शौचालय की बात कर रहा है. उन्होंने गरीबी नहीं देखी है, न माताओं बहनों को कैसी मुसीबत से गुजरना पड़ रहा है. जब शौचालय नहीं होता था तो माताओं और बेटियों को अंधेरे का इंतजार करती थी. दिन में जाने से पीड़ा सहन करती थी. इनकी पीड़ा के विषय में किसी सरकार ने सोचा क्या. वे ऐसी जगह बैठे हैं जहां से उन्हें जमीन नहीं दिखती. मैं आपके बीच से आया हूं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Čerstvé tipy a triky pro každodenní život, kuchařství a užitečné články o zahradničení. Naučte se nové recepty, objevte nejlepší způsoby, jak udržet váš domov a zahradu v perfektním stavu a získat nejnovější informace o péči o rostliny. Buďte inspirací pro svůj každodenní život! Nemusíte volat manželovi: Jak rychle nainstalovat moskytiéru - Jak Jak se zbavit skvrn od čaje a kávy za 2 Jak poznat, že vám někdo lže: Nejlepší termíny pro sázení červené řepy podle lunárního Jak jednoduše Bílé skvrny na jahodách: Nejsou to semínka, jak si Pravda o zabíjení velryb v SSSR: Tajemství : "Jaké potraviny je nejlepší Polévka s taveným sýrem: Děti budou prosit Jak odstranit Ničivé slova: Psycholog Co dělat, když hortenzie nekvetou: Nebezpečí uložení věcí mrtvých: Energie smrti 5 levných přírodních Zahradník učí, jak Jak radiace změnila ptáky 5 hlavních zdravotních přínosů malin: posiluje Vzdušné Velikonoce: recept Dokonalé maso za 12 minut: Recept na každodenní přípravu Jak zachovat zeleninu čerstvou několik měsíců: nezbytné postupy Čtyři znaky spojení bez lásky: jak poznat, že Jak vypěstovat domácí jahody ve květináči: návod k Jak správně naředit sušené mléko a začít Tipy a triky pro efektivní vaření, zahradničení a životní styl. Objevte nejnovější recepty, závady a zdravé nápady pro vaše každodenní životní potřeby. Buďte inspirací pro své okolí a naučte se nové triky, jak udržovat zahradu plnou zeleniny a ovoce.