04 नवंबर 2025 राशिफल : जानिए कैसा रहेगा आपका दिन, बता रहे हैं प्रख्यात मनो ज्योतिषाचार्य

मेष राशि : आज आप सभी काम बहुत ही आत्मविश्वास और मनोबल से पूरा कर लेंगे। घर में नजदीकी संबंधियों की आवाजाही रहेगी तथा आपसी समय व्यतीत करके सबको खुशी महसूस होगी। घर और व्यवसाय दोनों जगह उचित तालमेल बनाकर रखने में आपका प्रयास सफल रहेगा। समाज में मान-सम्मान मिलेगा।
वृष राशि : पैरों या टखनों में हल्की थकान या सूजन महसूस हो सकती है। नींद देर से आएगी, पर गहरी होगी। पानी का सेवन बढ़ाना आवश्यक रहेगा। शरीर को स्ट्रेचिंग और हल्की गतिविधि से संतुलन मिलेगा। ध्यान और श्वास नियंत्रण से ऊर्जा केंद्रित होगी।
मिथुन राशि : वैवाहिक जीवन में मधुरता और खुशहाली रहेगी। प्रेमी-प्रेमिका को डेटिंग का अवसर मिलेगा। इस समय अपने स्वास्थ्य के प्रति बहुत अधिक सजग रहना जरूरी है। छोटी से छोटी समस्या होने पर भी तुरंत इलाज लें।
कर्क राशि : मित्रों तथा संबंधियों के संपर्क में बने रहें, आपको नए-नए अनुभव मिलेंगे। वरिष्ठ व्यक्ति का मार्गदर्शन और परामर्श भी आपके लिए सहायक रहेगा। संपत्ति संबंधी विवाद किसी की मध्यस्थता से हल हो सकते हैं, इसलिए प्रयासरत रहें। सफलता के नए अवसर मिलेंगे।
सिंह राशि : इस समय ग्रह स्थिति कुछ बेहतर देने का प्रयास कर रही है। आप अपने अंदर अलग ही आत्मविश्वास महसूस करेंगे। पुराने मित्रों से मुलाकात हो सकती है। किसी विशेष समस्या को सुलझाने में भी आप सक्षम रहेंगे। सफलता के नए अवसर मिलेंगे।
कन्या राशि : आयात-निर्यात से जुड़े व्यवसाय में कोई बेहतर डील होने की संभावना है। किसी कर्मचारी की नकारात्मक गतिविधि से वातावरण दूषित हो सकता है। आपके किसी विशेष प्रोजेक्ट पर उच्च अधिकारियों का मार्गदर्शन और सहयोग रहेगा। मेहनत से काम करें।
तुला राशि : परिवारजनों के साथ घर की व्यवस्था को लेकर विचार-विमर्श होंगे और उसके सकारात्मक परिणाम भी मिलेंगे। बच्चों की तरफ से चल रही समस्या का आज हल मिलने से राहत और सुकून रहेगा। प्रत्येक कार्य को करने से पहले उचित बजट अवश्य बना लें। सफलता के नए अवसर मिलेंगे।
वृश्चिक राशि : दिन की शुरुआत में ही अपने महत्वपूर्ण काम संबंधी योजना बना लें, क्योंकि दोपहर बाद परिस्थितियां आपके पक्ष में बहुत ही अनुकूल हैं। आपके काम स्वतः ही बनने शुरू हो जाएंगे। संतान संबंधी कोई शुभ सूचना मिलने से मन में प्रसन्नता रहेगी। भाग्य का सहयोग मिलेगा।
धनु राशि : इस राशि के लोग आज अपनी योजनाओं को फलीभूत करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे और सफलता भी मिलेगी। फोन कॉल अथवा संपर्क सूत्रों के माध्यम से कोई विशेष जानकारी भी मिलेगी। विद्यार्थियों तथा युवा वर्ग का शिक्षा व करियर से संबंधित कार्यों को लेकर जुनून रहेगा। आत्मविश्वास से आगे बढ़ें।
मकर राशि : कला क्षेत्र में आज आपकी कल्पनाशक्ति उच्च स्तर पर रहेगी। बैंकिंग क्षेत्र में सहकर्मियों की मदद से जटिल कार्य सहज होगा। चिकित्सा क्षेत्र में आपकी सहानुभूति किसी मरीज को राहत देगी। प्रबंधन क्षेत्र में आपके शांत निर्णय तनाव को संतुलित करेंगे। मीडिया क्षेत्र में संवेदनशील विषयों पर आपकी पकड़ मजबूत रहेगी।
कुंभ राशि : दिन की शुरुआत में ही अपनी दिनचर्या की रूपरेखा बना लें। इससे आप अपने कार्यों को बेहतरीन तरीके से अंजाम दे पाएंगे। घर में नजदीकी रिश्तेदारों के आगमन से आपसी मेलजोल तथा विचारों का आदान-प्रदान दिनचर्या में भी सकारात्मक परिवर्तन लाएगा। रुके हुए काम पूरे होंगे।
मीन राशि : अपनी योजनाओं को बेहतरीन तरीके से व्यवस्थित करें, इससे उन्हें कार्य रूप देने में सुविधा होगी। दूसरों पर भरोसा करने की बजाए अपनी खूबियों पर भरोसा रखना आपको फायदा देगा। युवा वर्ग को भी आज कोई उपलब्धि हासिल होने वाली है। आत्मविश्वास से आगे बढ़ें।
यदि आपको सुखी वैवाहिक जीवन, रोजगार बाधा, व्यवसाय, वास्तु सहित अन्य ज्योतिषीय समस्याओं के बारे में जानना है या अपनी कुंडली, हस्त रेखा दिखवाना हो या अन्य कोई ज्योतिषीय परामर्श लेना है तो संपर्क करें-
सीएस पटाक (अनुराधे) मनोज्योतिषाचार्य संपर्क: 9171213357
				
					


