धर्म

27 अप्रैल 2022 बुधवार राशिफल

मेष : आज जॉब को लेकर थोड़ा तनाव में रहेंगे। व्यवसाय में उन्नति होगी। आज आप अपना व्यवहार सकारात्मक बनाए रखें । भविष्य के लिये बनायी योजनाओं पर भी आज कुछ सोच-विचार करने की जरूरत है। पिता का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लें।

वृष : व्यवसाय में रुके धन का आगमन होगा। जॉब में प्रगति होगी। किसी पूराने निवेश से आज आपको फायदा होगा। आज योजना बनाने और फैसला लेने के लिए दिन बहुत अच्छा है। आध्यात्म की तरफ अग्रसर होंगे।

मिथुन : आज व्यवसाय में अपने कार्यों के प्रति कोई भी लापरवाही मत बरतें। मित्रों से लाभ मिलेगा। आज आपके बिजनेस में वृद्धि होने के योग बन रहे हैं । आज आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। धन के अनायास व्यय के प्रति सचेत रहें।

 

कर्क : आज आपका आत्मबल बहुत कार्य करेगा। धन का व्यय पारिवारिक कार्यों में होगा। परिवार से जुड़ा कोई भी फैसला सोच–समझकर लें, जल्दबाजी बिलकुल ना करें । किसी काम को कल पर टालने से आपको बचना चाहिए।

सिंह : व्यवसाय में रुका कार्य पूर्ण होगा। पिता का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लें। राजनीति में सफलता के लिए बगलामुखी उपासना करें। आज जिससे भी मिलेंगे वह व्यक्ति आपसे प्रभावित होगा। किसी से भी बात करते समय वाणी पर संयम बनाए रखें ।

कन्या : शिक्षा में सफलता की प्राप्ति होगी। व्यवसाय में यात्रा का योग बन सकता है। अपने अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए आज का दिन अच्छा है। आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। आज बच्चों की कामयाबी पर आप गर्व महसूस करेंगे ।

तुला : आज जॉब में लापरवाही से बचें। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। आज पिता की सहायता से कोई बिगड़ा कार्य बनाएंगे। आज आप अपने बनाए प्लान में बदलाव करेंगे, जिससे आपको लाभ भी होगा। बिजनेस में भी कुछ नया करने की योजना बनाएंगे ।

वृश्चिक : आज अपने आत्मबल से कई बड़े कार्य पूर्ण कर लेंगे। आज अचानक धन लाभ होने के योग बन रहे हैं । आज आप सामाजिक कार्यों में सहयोग देंगे, जिससे समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। ऑफ़िस में किसी बड़े अधिकारी का सहयोग मिलेगा ।

धनु : व्यवसाय में लाभ की संभावना है। धन आगमन के संकेत हैं। किसी नई बिजनेस डील की संभावना है। छात्रों को सफलता मिलेगी। राजनीतिक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी। आज पड़ोसियों के बीच आपका मान–सम्मान बढ़ेगा । छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा है ।

मकर : आज पुराने मित्र के साथ भोजन का सुख मिलेगा। आज राजनीतिज्ञों के लिए बेहतर समय है। आपके अच्छे प्रदर्शन का प्रभाव आपके करियर पर स्पष्ट रूप से दिखाई देगा। आज आपके व्यापार में फायदे के आसार नजर आ रहे हैं ।

कुंभ : आज जॉब व व्यवसाय में उन्नति है। कार्यक्षेत्र में उम्मीद के अनुसार कामयाबी हासिल होगी। पारिवारिक मामलों में किसी बात को लेकर जीवनसाथी से बात होगी। सरकारी नौकरी कर रहे लोगों का ट्रांसफर उनके मनपसंद जगह पर होगा । आज आर्थिक स्थिति अच्छी बनेगी।

मीन : आज लंबी यात्रा से दूर रहने का प्रयास करें। रिश्तों में किसी से भी बहस मत करें। आज जो भी काम शुरू करेंगे उसमें आपको सफलता मिलेगी। संतान की करियर को बेहतर दिशा देने के लिए आज आप किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेंगे। आप के कार्यों की सराहना होगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Slėpta katė: tik nedaugeliui pavyks rasti Greitojo IQ testo iššūkis: per 5 sekundes 2025 m. 10 d. Kas nutiks, jei Klaida nuotraukoje: sudėtingas Patys atidžiausi per 9 sekundes: