28 दिसंबर 2025 राशिफल : जानिए कैसा रहेगा आपका दिन, बता रहे हैं प्रख्यात मनो ज्योतिषाचार्य

मेष राशि : निवेश को लेकर आज कुछ फायदेमंद योजनाएं बनेंगी और आपके ज्यादातर काम समय पर पूरे होते जाएंगे। आज आप अपनी पसंद के कामों के लिए भी समय निकाल पाएंगे, जिससे आपको मानसिक शांति और सुकून महसूस होगा।
वृष राशि : आज आपको किसी अनुभवी व्यक्ति की सही सलाह मिलेगी, जो आगे बढ़ने के नए रास्ते खोलेगी। आध्यात्मिक क्षेत्र से जुड़े लोगों का साथ आपको शांति देगा। छात्र अपने पढ़ाई के प्रति एकाग्र रहेंगे और उन्हें अच्छे नतीजे भी मिलेंगे।
मिथुन राशि : सकारात्मक सोच वाले लोगों के बीच रहने से आपकी कार्यक्षमता और व्यक्तित्व में निखार आएगा। रुके हुए कामों में तेजी आएगी और किसी समारोह या उत्सव में जाने का न्योता भी मिल सकता है।
कर्क राशि : आज सरकारी कामकाज से जुड़ी कोई बाधा दूर हो सकती है। प्रभावशाली लोगों से मुलाकात आपके व्यक्तित्व को प्रभावशाली बनाएगी। परिवार के साथ शॉपिंग और मनोरंजन में बेहतरीन समय बीतेगा।
सिंह राशि : आज कोई शुभ समाचार मिल सकता है। काफी समय से फंसा हुआ पैसा वापस मिलने के योग हैं। परिवार के सहयोग से आपके व्यक्तिगत काम सुचारू रूप से चलते रहेंगे। युवा अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखकर अपने व्यक्तित्व को सुधारने पर ध्यान देंगे।
कन्या राशि : जीवन के प्रति आपकी सकारात्मक सोच समाज में आपकी मान-प्रतिष्ठा बढ़ाएगी। आपके बात करने का तरीका और रहन-सहन लोगों को प्रभावित करेगा, जिससे आपकी एक बेहतर छवि बनेगी।
तुला राशि : रुका हुआ कोई सरकारी काम आज बन सकता है, इसलिए बड़े अधिकारियों या प्रभावशाली लोगों से संपर्क बढ़ाएं। भाइयों के साथ चल रहा विवाद सुलझने से रिश्तों में दोबारा मिठास आएगी। समाज में आपका सम्मान बढ़ेगा।
वृश्चिक राशि : घर के बड़े-बुजुर्गों के साथ बैठकर महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी, जिससे कई समस्याओं का हल मिलेगा। अपने नियमित काम के अलावा नई चीजों को सीखने में आपकी रुचि रहेगी। किसी लाभदायक यात्रा का प्रोग्राम भी बन सकता है।
धनु राशि : ग्रहों की स्थिति आपके पक्ष में बनी हुई है। दूसरों की कमियां निकालने के बजाय अपने काम पर ध्यान दें, तो ज्यादा सफल होंगे। आप कोई नई स्किल या हुनर सीख सकते हैं। किसी भी काम को करने से पहले उसकी पूरी रूपरेखा बना लें, सफलता जरूर मिलेगी।
मकर राशि : समय आपके लिए अनुकूल है। पिछले कुछ दिनों से चली आ रही सेहत की परेशानियों से छुटकारा मिलेगा और रुके हुए काम फिर से गति पकड़ेंगे। घर में अनुशासन और अच्छी व्यवस्था बनाए रखने में आपका सहयोग सराहनीय रहेगा।
कुंभ राशि : आज आपके पास काम और जिम्मेदारियां ज्यादा रहेंगी, लेकिन आप अपनी हिम्मत और पक्के इरादे से सब कुछ समय पर पूरा कर लेंगे। यह अपनी योजनाओं को हकीकत में बदलने का सही समय है। घर की साज-सज्जा और सुधार पर भी आपका ध्यान रहेगा।
मीन राशि : पैसों से जुड़ी कोई रुकी हुई योजना फिर से शुरू होगी। आप अपनी समझदारी से परिवार की किसी पुरानी समस्या को सुलझा लेंगे। आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक बदलाव आएगा और युवा अपने करियर को लेकर काफी गंभीर रहेंगे।
यदि आपको सुखी वैवाहिक जीवन, रोजगार बाधा, व्यवसाय, वास्तु सहित अन्य ज्योतिषीय समस्याओं के बारे में जानना है या अपनी कुंडली, हस्त रेखा दिखवाना हो या अन्य कोई ज्योतिषीय परामर्श लेना है तो संपर्क करें-
सीएस पटाक (अनुराधे) मनोज्योतिषाचार्य संपर्क: 9171213357



