धर्म

सफला एकादशी के दिन शुभ योग में करें ये उपाय, हर काम होंगे सफल

व्रत त्योहारों को धार्मिक तौर पर अधिक महत्व दिया जाता है वही एकादशी का व्रत बेहद विशेष होता है साल की सभी एकादशी भगवान विष्णु को समर्पित होती है एकादशी की तिथियां श्री हरि विष्णु की प्रिय तिथि मानी जाती है मान्यता है कि एकादशी के दिन व्रत पूजन करने से भगवान प्रसन्न होकर अपनी कृपा करते हैं सभी एकादशी तिथियों में पौष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को पड़ने वाली सफला एकादशी बेहद खास होती है

मान्यता है कि इस दिन व्रत करने से भक्तों को हर काम में सफलता मिलती है श्री हरि विष्णु की कृपा से जीवन में अपार सुख समृद्धि आती है इस बार सफलता एकादशी का व्रत 19 दिसंबर दिन सोमवार को किया जाएगा इस दिन तीन शुभ योगों का निर्माण हो रहा है ऐसे में इस दिन कुछ उपायों को करने से दुखों का अंत हो जाएगा और जीवन में सुख शांति व समृद्धि आएगी तो आज हम आपके लिए लेकर आए है अचूक उपाय, तो आइए जानते हैं।

सफला एकादशी के दिन करें ये उपाय-
अगर आप आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो सफला एकादशी के दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधि विधान से पूजा अर्चना करें फिर किसी गरीब को अपनी इच्छा अनुसान दान जरूर करें वही शाम को पूजन स्थल पर घी का चौमुखी दीपक जलाएं ऐसा करने से आर्थिक स्थिति में सुधार होने लगता है।

वही अगर आपको नौकरी व रोजगार संबंधी समस्या बनी हुई है तो ऐसे में सफला एकादशी के दिन दाएं हाथ में जल और पीले पुष्प लेकर भगवान श्री हरि विष्णु से प्रार्थना करें फिर गाय के धी का दीपक जलाएं और श्री नारायण कवच का संपूर्ण पाठ करें इसके बाद लगातार 11 दिन तक इस उपाय को करें मान्यता है कि ऐसा करने से आपको लाभ जरूर मिलेगा।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Как кошка превращается в барометр за час Почему обычный уксус завоевал место в кухне всех профессионалов: неочевидные Почему вам нужен