धर्म

7 फरवरी राशिफल : जानिए कैसा रहेगा आपका दिन, कितना साथ देगा भाग्य, बता रहे हैं प्रख्यात मनो ज्योतिषाचार्य

मेष राशि : आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है और आपकी आय में वृद्धि होगी और अपनी मनपसंद चीजों की खरीदारी पर खुला खर्च करेंगे और परिवार में लोगों की जरूरतों का पूरा ध्यान रखेंगे। कारोबार में आपको मेहनत अधिक करनी होगी और अपनी योजनाओं पर पूरा ध्यान लगाना होगा। प्रेम जीवन जी रहे लोग आपने साथी की बातों में आकर कोई बड़ा निवेश करने की योजना बना सकते हैं। आपको किसी नए शाम की शुरूआत करना अच्छा रहेगा।

वृषभ राशि : आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से मजबूती लेकर आएगा। आप अपने निजी व प्रोफेशनल जीवन में तालमेल बैठाने में कामयाब रहेंगे, नहीं तो आपके घर या बाहर कहीं लोग आपसे नाराज हो सकते हैं। आपको व्यस्तता अधिक रहने के कारण आप अपने कुछ कामों को कल पर टालने की सोच सकते हैं। आपके स्वास्थ्य में यदि कुछ समस्या चल रही थी, तो आपको उसे नजरअंदाज नहीं करना है, नहीं तो वह बाद में कोई बड़ी बीमारी लेकर आ सकती है।

मिथुन राशि : आज का दिन आपके लिए इनकम में वृद्धि लेकर आएगा। आपको कार्यक्षेत्र में अपने साथियों के कामों पर ध्यान देना होगा। यदि आपने अपने जूनियर्स के कामों पर ध्यान नहीं दिया, तो आपसे कोई गलती हो सकती है, तो उसमें सावधानी बरतें। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। माता जी से आपकी किसी बात पर झड़प हो सकती है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है।

कर्क राशि : आज का दिन आपकी सुख-सुविधाओं में वृद्धि लेकर आएगा। आपका व्यवसाय संबंधी कुछ योजनाएं गति पकड़ेंगी, जिनसे आप अच्छा धन भी कमाने में कामयाब रहेंगे। यदि किसी काम को लेकर आपको चिंता बनी हुई थी, तो वह भी आज समाप्त होगी। आपको किसी को धन उधार देने से बचना होगा, नहीं तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है और आपको किसी परिजन की सेहत की चिंता सता सकती है। किसी कानूनी मामले में आप अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरा करेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।

सिंह राशि : आज का दिन आप कुछ नया सीखने की उधेड़बुन में लगे रहेंगे, लेकिन गृहस्थ जीवन जी रहे लोग संतान के करियर को लेकर परेशान रहेंगे, जिसके कारण वह अपने दिन का काफी समय उसी में लगा देंगे। आपको परिवार में सदस्यों की खुशी का पूरा ध्यान देना होगा, जिसके लिए आप बड़े सदस्यों से बातचीत अवश्य करें और आपके प्रभाव में प्रताप में आज वृद्धि होती दिख रही है। परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मुहर लगने से खुशियां बनी रहेंगी।

कन्या राशि : आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी भरा रहने वाला है। आपके स्वास्थ्य में अक्समात गिरावट के कारण आप परेशान रहेंगे और जीवनसाथी को भी आप किसी छोटे-मोटे व्यवसाय को करा सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको मन मुताबिक काम न मिलने से आप परेशान रहेंगे और आपका स्वभाव भी चिड़चिड़ा रहेगा, जिससे परिवार के सदस्य की भी आपसे किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है। आप काम के सिलसिले में खूब मेहनत करेंगे, लेकिन आप उसमें मन मुताबिक लाभ न मिलने से थोड़ा निराश हो सकते हैं।

तुला राशि : आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके कुछ खर्चे बढ़ने से आप थोड़ा परेशान रहेंगे, लेकिन किसी प्रेम संबंधित मामले में आप दिल की जगह दिमाग की सुने, नहीं तो आपकी कोई इच्छा अधूरी रह सकती है। आप अपने घर की मरम्मत आदि कराने का भी विचार कर सकते हैं, जिसमें भी आप अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। आपको अपने किसी मित्र के साथ पिकनिक पर जाने का मौका मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आपको आपके कार्यों के लिए कोई उपहार मिल सकता है।

वृश्चिक राशि : आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप एक्स्ट्रा एनर्जी से भरपूर रहेंगे, जिसके कारण आप अपने भविष्य की योजनाओं पर भी ध्यान लगा सकते हैं। संतान के करियर को लेकर यदि कुछ समस्या थी, तो उसमें भी आपको राहत मिलती दिख रही है और काम के सिलसिले में आप छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। आपको अपने रुके हुए कामों को समय रहते पूरा करना होगा, नहीं तो बाद में आपको उनमें समस्या हो सकती है।

धनु राशि : आज का दिन आपके लिए किसी जरूरी कार्य को करने में सावधानी बरतने के लिए रहेगा। आपको नौकरी में मन मुताबिक काम मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे और यदि जीवनसाथी से किसी बात को लेकर अनबन चल रही है, तो आप उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करें। आपको व्यापार की कुछ योजनाओं संबंधित आवश्यक जानकारी को किसी के सामने लीक नहीं करना है, नहीं तो वह इसका फायदा उठा सकते हैं और आपको लेन-देन से संबंधित कोई फैसला बहुत ही सावधानी से लेना होगा।

मकर राशि : आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। आपको अपने रुके हुए कामों को प्राथमिकता देनी होगी व बाकी कामों पर को आप कल पर टाल सकते हैं। आज आपके अपने कुछ विरोधी कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर हावी होने की पूरी कोशिश करेंगे, जिनसे आपको बचना होगा। आपको का एक साथ कई काम आने से आपका मानसिक तनाव भी बढेÞगा और अत्यधिक थकान के कारण आपको कमजोरी सिरदर्द, कमजोरी आदि भी महसूस हो सकती है। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी।

कुंभ राशि : आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपको अपने किसी परिजन की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है और परिवार में किसी सदस्य को नौकरी में तरक्की मिलने से उनका मन प्रसन्न रहेगा। आपको कार्यक्षेत्र में कुछ नया सीखने को मिलेगा, जिससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और आपके खर्चे भी, लेकिन आप अपनी सामान्य इनकम से भी उन्हें आसानी से पूरा कर पाएंगे। दांपत्य जीवन जी रहे लोगों के लिए दिन खुशनुमा रहने वाला है और यदि आप किसी यात्रा पर जाएं, तो उसमें माता-पिता से आशीर्वाद अवश्य लेकर जाएं।

मीन राशि : आज का दिन आपके लिए मेहनत से कार्य करने के लिए रहेगा, जिसका आपको फल भी अवश्य मिलेगा, लेकिन व्यापार कर रहे लोगों को आज मन मुताबिक लाभ न मिलने से वह थोड़ा परेशान रहेंगे और उनके खर्चे भी उनके सिर पर बढ़-चढ़कर उन्हें परेशान करेंगे। नौकरी में कार्यरत लोगों की आज अपने बॉस से किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है, जिसमें आपको उनसे कोई भी ऐसी बात नहीं बोलनी है, जिससे आप दोनों के बीच रिश्ते खराब हो जाए। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी के साथ कुछ समय बातचीत करने में व्यतीत करेंगे।

यदि आपको ज्योतिष परामर्श, सुखी वैवाहिक जीवन, रोजगार बाधा एवं अन्य ज्योतिषीय समस्याओं के बारे में जानना है तो संपर्क करें-
सीएस पटाक (अनुराधे) मनोज्योतिषाचार्य
संपर्क : 9200382100, 9669282874, 9827128576

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button