धर्म

अगर चाहिए गणेश जी की कृपा तो बुधवार को करें ये उपाय, मिलेगा फायदा

Budhwar Ke Upay: बुधवार के दिन भगवान गणेश जी का पूजन किया जाता है. भगवान गणेश जी (Lord Ganesh Ji) का किसी भी पूजन व शुभ कार्य में विशेष महत्व है. पंचांग के अनुसार, सप्ताह का हर एक दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है.

इसी तरह बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित है. जिनकी कुंडली में बुध मजबूत होते हैं, उनको बिजनेस में तरक्की मिलती है. उनका विवेक एवं बुद्धि बहुत अच्छा होता है. आइए जानते हैं बुधवार के उन उपायों (Budhwar Upay) के बारे में, जिनका उपयोग करके आर्थिक और शारीरिक कष्ट से मुक्ति पा सकते हैं.

बुधवार के दिन करें उपाय

बुधवार के दिन मंदिर जाएं. भगवान से प्रार्थना करें. ऐसा करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी. ऐसा करने से आपके सभी काम बनने लगेंगे.

गणपति जी की पूजा के समय दुर्वा चढ़ाएं

आज के दिन गणपति जी की पूजा के समय 21 दुर्वा जरूर चढ़ाएं. ऐसा करने से गणेश जी जल्दी प्रसन्न होते हैं.

गणेश जी को शमी के पत्ते अर्पित करें

यदि आप किसी मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं, तो बुधवार के दिन पूजा के समय गणेश जी को शमी के पत्ते अर्पित करें. आपका कष्ट दूर हो जाएगा.

बुधवार के दिन हरे रंग का वस्त्र पहनें

बुधवार के दिन बुध ग्रह को भी मजबूत कर सकते हैं. अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में

बुध ग्रह कमजोर है, तो बुधवार के दिन हरे रंग का वस्त्र पहनें या फिर इस रंग का रूमाल रखें. इसके साथ गी हरी मूंग की दाल अर्पित करें.

बुधवार के दिन इस मंत्र का करें जाप

बुधवार के दिन ऊँ गं गणपतये नम:', या श्री गणेशाय नम:' इस मंत्र का जाप अवश्य करें.इससे आपके जीवन में आने वाले सभी संकट दूर होंगे.

मूंग या फिर हरे रंग के वस्त्र का दान करें

अगर आपकी कुंडली में बुध ग्रह कमजोर है तो आज किसी जरूरतमंद व्यक्ति को हरी

मूंग या फिर हरे रंग के वस्त्र का दान करें,इससे आपको लाभ मिलेगा.

बुधवार को ऐसे करें गणेश जी की पूजा

बुधवार के दिन प्रातः काल स्नान ध्यान निवृत्त हों

पूजा स्थल पर पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख कर के आसन पर बैठ जाएं

इसके बाद सामने श्री गणेश यन्त्र की स्थापना करें

पुष्प, धूप, दीप, कपूर, रोली, मौली लाल, चंदन, मोदक आदि गणेश भगवान को समर्पित करें

गणेशजी को सूखे सिंदूर का तिलक लगाएं और इनकी आरती करें

भगवान गणेश को स्मरण कर 'ॐ गं गणपतये नमः' का 108 नाम मंत्र का जाप करें
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Τέλεια διατηρημένες μέχρι την άνοιξη 2025/08/06 Γιατί το αντλιοστάσιο δεν απενεργοποίηθη; (Why Ένα πλούσιο πρωτεϊνικό δείπνο χωρίς τ στις 06/08/2025 Ποτίστε σωστά Σωστή ποτίστε και θα έχετε καλλιέργει Οι κόκκινες επικείμενες σε λίγες μέρες: Ένα δ Οι καλύτερες τεχνικές για καθαρά ρούχα από το πλυντήριο Δεν φταίνε τα αυγά: τι πραγματικά αυξάνει το 2025/08/06