धर्म

28 अक्टूबर राशिफल: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन, बता रहे हैं प्रख्यात मनो ज्योतिषाचार्य

मेष राशि: आज का दिन व्यापार व नौकरी पर ध्यान देना होगा। इसलिए अपने संबंधित अधिकारियों से सलाह मशविरा जरूर करें। इस राशि के जातक अपने पुत्र-पुत्री की उन्नति से खुश रहेंगे। उन्हें आगे बढ़ाने व खूब पढ़ाने की मुहिम तेज रहेगी, जिससे आप खुश रहेंगे।

वृष राशि: आज अपने कामों को पूरा करने का दवाब होगा, किंतु इस दवाब के चलते कुछ जरूरी सामान भूल सकते हैं। अतः अपनी ऊर्जा का जरूरत से ज्यादा प्रयोग न करें अन्यथा नुकसान होगा। विदेश व निवेश के कामों में आपको फायदा होगा। हालांकि निजी संबंधों में साथी के साथ उतार-चढ़ाव की स्थिति होगी।

मिथुन राशि: आज का दिन संपत्ति के मामलों में मुश्किलों को कुछ बढ़ाने वाला होगा, जिससे कुछ और धन व्यय करने की जरूरत होगी। वैवाहिक जीवन में खुशी होगी। नौकरी व व्यापार सामान्य रूप से चलता हुआ होगा, जिससे खुश होंगेे। यदि जातक अल्पकालिक सेवाएं दे रहे हैं तो उन्हें बढ़ाने के लिए संस्था विचार कर सकती है।

कर्क राशि: नौकरी के क्षेत्रों में अच्छे अवसर मिलेंगे। नौकरी व दलाली के कामों में मुनाफा होगा, किन्तु कड़ी मेहनत के बाद। प्रेमसंबंधों में साथी के साथ विवाद से बचें, जिससे आप परेशान होंगे। शिक्षा व तकनीक के क्षेत्रों में बढ़त हेतु पूरी लगन के साथ मेहनत करने की जरूरत होगी।

सिंह राशि: व्यस्त रहेंगे, लेकिन फिर भी अच्छी तरह से आराम करें। आप दूसरों पर कुछ ज्यादा ख़र्चा कर सकते हैं। ऐसे दोस्तों के साथ बाहर जाएं, जो सकारात्मक और मददगार स्वभाव के हैं। जीवनसाथी थोड़ा अजीब व्यवहार कर सकते हैं, लेकिन सब्र रखें। साथी को लाल या नारंगी कोई भी वस्तु गिफ्ट करने से लव लाइफ बढ़िया चलेगी।

कन्या राशि: आज सेहत की देखभाल की जरूरत है। आज कुछ पैसे जमा कर सकते हैं। आज पुराना उधार वापस मिल सकता है। जीवनसाथी के साथ बेहतरीन दिन है। यह न केवल आपका मन हल्का करेगा, बल्कि आप दोनों के बीच मतभेद दूर करने में भी मदद करेगा। जज्बात क़ाबू में रखें, नहीं तो रिश्ते में खटास हो सकती है। पुराने दोस्त से मिल सकते हैं। इस दिन को यादगार बनाएं। नौकरी पर ध्यान दें।

तुला राशि: आज जातक के आत्मविश्वास में कमी आ सकती है। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। किसी पैतृक संपत्ति का लाभ हो सकता है। पैसे की चिंता जातक को थोड़ा सताएगी, खासकर दोपहर तक आप पैसे की उलझन से परेशान रहेंगे। दोपहर बाद परेशानियों से राहत मिलेगी। शाम का समय अच्छा गुजरेगा। अपने पार्टनर के साथ ये समय व्यतीत करेंगे।

वृश्चिक राशि: जातक आज घर व बाहर की जरूरतों को पूरा करने के लिए बाजार में भाग-दौड़ करेंगे। हालांकि इस दौरान आपको सावधानी के साथ चलना होगा अन्यथा हानि होगी। सेहत के लिए दिन मध्यम रहने के संकेत दे रहा है। अपने खान-पान का पूरा ध्यान दें। नौकरी में भी सामान्य है।

धनु राशि: आज दिन मन और विश्वास को बढ़ाने वाला होगा, क्योंकि आज कई कामों में अच्छा करेंगे। इससे खुशी मिलेगी। जातक मौके का पूरा फायदा उठाने की ताक में रहते हैं। स्वास्थ्य के लिए दिन अनुकूल होगा। नौकरी में विरोधी पक्ष की चाल से परेशान होंगे। ध्यान देने की जरूरत होगी।

मकर राशि: लोगों के बदलते व्यवहारों से परेशान होंगे। ऐसा लगेगा कि लोगों का विश्वास करने लायक नहीं है। धन निवेश व विदेश के कामों में बढ़त बनाने में सक्षम होंगे। प्रेम संबंधों में साथी के साथ कुछ बातों में तनाव से बचें अन्यथा हानि हो सकती है। संतान की सफलता से खुश होंगे।

कुंभ राशि: आज के दिन अपने उपयोग की कुछ नई वस्तुओं को खरीदने में ध्यान देंगे, क्योंकि आज आपके पूंजी में वद्धि दर्ज होगी। इससे आप खुश होंगे। फिल्म, खेल, संगीत, कानून के कामों में अच्छी बढ़त की स्थिति होगी। यदि आप शादीशुदा हैं तो आपको संतान की तरफ से कोई उम्मीद के अनुसार समाचार प्राप्त होगा।

मीन राशि: आज का दिन एक नहीं कई कामों में अच्छे परिणाम देने वाला होगा, जिससे आप खुश होंगे। परिवार के साथ तालमेल को स्थापित करने की कोशिशें आज परवान चढ़ सकती है। इस राशि के जातक राजनैतिक, सामाजिक, तकनीक, चिकित्सा के क्षेत्रों में आगे बढ़ेंगे। आज के दिन दूर दराज के क्षेत्रों में कामों को पूरा करने के लिए जाना पड़ सकता हैं।

यदि आपको ज्योतिष परामर्श, सुखी वैवाहिक जीवन, रोजगार बाधा, कुंडली समाधान, वास्तु एवं अन्य ज्योतिषीय समस्याओं के बारे में जानना है तो संपर्क करें-
सीएस पटाक (अनुराधे) मनोज्योतिषाचार्य
संपर्क: 9669282874, 9200382100, 9827128576

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button