धर्म

मंगलवार व्रत और सर्वार्थ सिद्धि योग आज, जानें शुभ मुहूर्त, राहुकाल और दिशाशूल

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang): सुप्रभात! आज शुभ दिनांक 06 दिसंबर 2022, शुभ दिवस मंगलवार है. आज मार्गशीर्ष माह शुक्ल चतुर्दशी तिथि है. गोरखपुर के पंडित वशिष्ठ उपाध्याय के अनुसार, आज मंगलवार व्रत करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और हनुमान जी को मीठे रोट का भोग लगाने से संकट दूर होते हैं. आज बजरंगबली को सिंदूर चढ़ाएं और चाहें तो मोतीचूर के लड्डू चढ़ाएं. आपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी.

आज मंगलवार को हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, सुंदरकांड, मंगलवार व्रत का पाठ करना शुभ फलदायी होता है. आज हनुमान जी के मंत्रों का जाप भी कल्याणकारी होता है. आज सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग बना हुआ है. ये दोनों ही योग आपके कार्यों को सफलता प्रदान करने वाला है.

तिथिः चतुर्दशी – पूर्ण रात्रि तक, फिर पूर्णिमा तिथि शुरू होगी.

पक्षः शुक्ल

मासः मार्गशीर्ष

ऋतुः हेमंत

अयनः दक्षिणायन

वि.संः 2079

संवत्सरः नल

शक संवतः 1944 है.

राष्ट्रीय राजधानी में –

सूर्योदय: 06:59:46

सूर्यास्तः 17:24:00

चंद्रोदयः 16:03:00

चंद्रास्तः 30:07:00 बजे होगा.

नक्षत्रः भरणी – 08:38:56 बजे तक है. उसके बाद से कृत्तिका नक्षत्र है.

करणः गर – 19:24:03 तक, फिर वणिज होगा.

योग: शिव – 26:50:57 बजे तक, फिर सिद्ध योग लग जाएगा.

शुभ मुहूर्तः सुब​ह 11:51:04 बजे से दोपहर 12:32:41 बजे तक (अभिजित मुहूर्त) है.

सर्वार्थ सिद्धि योग: सुबह 08:39 ए एम से कल सुबह 07:01 ए एम तक.

रवि योग: सुबह 08:39 ए एम से कल सुबह 07:01 ए एम तक.

गृह प्रवेश मुहूर्त: आज नहीं है.

विवाह मुहूर्त: आज नहीं है.

वाहन खरीदने का शुभ समय: आज नहीं है.

प्रॉपर्टी खरीद मुहूर्त: आज नहीं है.

चौघड़िया मुहूर्त: चर – सामान्य 09:36 ए एम से 10:54 ए एम, लाभ – उन्नति 10:54 ए एम से 12:12 पी एम, अमृत – सर्वोत्तम 12:12 पी एम से 01:30 पी एम, शुभ – उत्तम 02:48 पी एम से 04:06 पी एम तक.

व्रत और त्योहार: मंगलवार व्रत, हनुमान पूजा.

राहुकालः आज दोपहर 02:47 बजे से शाम 04:05 बजे तक राहुकाल है.

दिशाशूलः आज उत्तर दिशा में दिशाशूल है. इस दिशा में यात्रा नहीं करना चाहिए.

सब सुखी हों, सबका कल्याण हो.
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button