सीहोर। शहर के इतिहास में पहली बार राठौर क्षत्रिय समाज द्वारा सात दिनी नवकुंडीय महायज्ञ और भव्य प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जाएगा। इसका शुभारंभ बुधवार को सुबह राठौर समाज के पुरोहित महादेव शर्मा के मार्गदर्शन में हेमाद्रि प्रायश्चित संकल्प के साथ किया जाएगा और उसके बाद भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। भव्य प्राण-प्रतिष्ठा की सभी तैयारियां पूरी हो गई है। नव निर्मित मंदिर में श्रीराम-जानकी, श्री शिव परिवार और हनुमान जी की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। पागल बाबा पार्क में बनी यज्ञशाला के सामने 7 दिनों तक तप करेंगे। इसके अलावा भव्य आयोजन के दौरान हर दिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन में खाटू श्याम की भजन संध्या आदि का आयोजन किया जाएगा। वहीं विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा, नगर पुरोहित पृथ्वी वल्लभ दुबे, हंसदास मठ के महंत हरिराम दास, पंडित अजय पुरोहित, पंडित हरि प्रसाद तिवारी, उद्वावदास महाराज आदि संतों और कथा वाचकों के सत्संग का लाभ भी मिलता रहेगा।
कार्यक्रम अध्यक्ष रुद्र प्रकाश राठौर ने बताया कि यज्ञ आचार्य पंडित महादेव शर्मा के सानिध्य में यह आयोजन होगा। देशभर से 10 हजार से ज्यादा राठौर समाजजन शामिल होंगे। बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। 5000 से अधिक महिलाएं कलश यात्रा में शामिल होंगी। राष्ट्रीय वीर दुर्गादास राठौर पार्क में महायज्ञ प्राण-प्रतिष्ठा के आयोजन को सभी तैयारियां पूर्ण हो गई है। पार्क में नवकुंडीय यज्ञशाला का निर्माण किया जा रहा है। यह आयोजन 27 अप्रैल से 4 मई तक होगा। व्यवस्थाओं को लेकर 23 समितियों का गठन किया गया। हर समिति में 50 सदस्य होंगे। नव कुंडीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में नौ मुख्य यजमान के साथ सैकड़ों की संख्या में यजमान यज्ञ में आहुतियां देंगे। रोज जोड़े यज्ञशाला में बैठेंगे। शहर के सभी संत, ब्राह्मण, श्रीमद् भागवत कथा और श्री राम कथा वाचक शामिल होंगे। दिनांक 4 मई 2022, बुधवार को विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा।