23 से 29 अक्टूबर साप्ताहिक राशिफल: जानिए कैसा रहेगा आपका सप्ताह, बता रहे हैं प्रख्यात मनो ज्योतिषाचार्य
मेष साप्ताहिक राशिफल: यह सप्ताह आपके लिए पारिवारिक तौर से बहुत अच्छा रहेगा। परिवार के साथ पुरानी चल रहे विवाद खत्म होंगे। परिवार और मित्रों के साथ आप कहीं बाहर फैमिली टूर पर जा सकते हैं, जिससे आपसी संबंध मजबूत होंगे। इस सप्ताह आप अपने परिवार के हित को देखते हुए कोई बड़ा डिसीजन ले सकते हैं, जिसमें परिवार के लोगों में आपके प्रति सम्मान की भावना बढ़ेगी। इस सप्ताह आप अपने किसी पुराने मित्र से मिल सकते हैं, जिससे पुरानी यादें ताजा होंगी। साथ ही इस सप्ताह आप धार्मिक कार्यों में व्यस्त रह सकते हैं, मन आध्यात्म की ओर झुका रहेगा।
वृषभ साप्ताहिक राशिफल: इस सप्ताह आपका कोई पुराना सपना पूरा होने वाला है। हो सकता है आपको कोई बड़ी खुशखबरी मिल जाए। यदि संतान के लिए परेशान हैं, तो इस सप्ताह आपको खुशखबरी मिल सकती है। साथ ही आपका कोई विशिष्ट व्यक्ति आपको कोई बड़ा लाभ पहुंचा सकता है। इस सप्ताह आपके लिए परिवार में सुखद माहौल दिखाई पड़ेगा। अपनी पत्नी-बच्चों के साथ आप शॉपिंग आदि कर सकते हैं। त्योहारों को देखते हुए घर में कोई नई वस्तु आने का योग बन रहा है, जिससे घर में माहौल शानदार रहेगा। बच्चों की इच्छा की पूर्ति के लिए आप कोई बड़ा निर्णय इस सप्ताह ले सकते हैं।
मिथुन साप्ताहिक राशिफल: इस सप्ताह मिथुन राशि वालों को कुछ पारिवारिक सामाजिक समस्याओं से परेशान होना पड़ सकता है, जिस कारण मानसिक तनाव की स्थिति रहेगी। इस सप्ताह किसी पुराने विवाद का फिर से उभरकर सामने आना, आपके लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर सकता है। अच्छा होगा वाणी पर संयम रखें, वाद-विवाद से दूर रहे। परिवार में बच्चों और पत्नी के साथ समय बिताएं। बच्चों की पढ़ाई को लेकर आप चिंतित रह सकते हैं।
कर्क साप्ताहिक राशिफल: इस सप्ताह आप बहुत सोच-विचार कर कार्य करें, क्योंकि इस सप्ताह आपको कोई बड़ा नुकसान हो सकता है। साथ ही परिवार में किसी विवाद की स्थिति निर्मित हो सकती है। अच्छा यह होगा कि अपनी सूझबूझ से परिवार में सामंजस्य बनाने का प्रयास करें। साथ ही पत्नी और बच्चों के साथ समय बिताएं। आपके बच्चे और पत्नी आपका साथ चाहते हैं, उनके लिए अलग से समय निकालें। बच्चों की पढ़ाई को लेकर आप और आपकी पत्नी परेशान रह सकते हैं। इस सप्ताह पारिवारिक विवाद से दूर रहें, वाणी पर संयम रखें।
सिंह साप्ताहिक राशिफल: इस सप्ताह आपको कोई बड़ी सफलता मिलने वाली है। आपका कोई पुराना रुका हुआ काम पूरा होना। आपके लिए लाभदायक रहेगा, साथ ही इस सप्ताह आपको राजनीतिक, सामाजिक क्षेत्र में बड़ा पद दायित्व मिल सकता है, जिससे आपके प्रभाव में बढ़ोतरी होगी। इस सप्ताह परिवार के लिए आप कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं। साथ ही बच्चों, पत्नी के साथ किसी फैमिली टूर पर आप जा सकते हैं, जिससे परिवार में माहौल आपके पक्ष में होगा।
कन्या साप्ताहिक राशिफल: यह सप्ताह आपके लिए शानदार रहने वाला है। इस सप्ताह लिए गए डिसीजन आपको बड़ा लाभ पहुंचाएंगे, साथ ही इस सप्ताह परिवार में चल रहा बड़ा परिवार खत्म होने से सामाजिक पारिवारिक क्षेत्र में आपकी प्रतिष्ठा और मान में बढ़ोतरी होगी। इस सप्ताह आप फैमिली को लेकर कोई डिसीजन लेने वाले हैं, जिससे पत्नी, बच्चों को लाभ होगा। पत्नी से चल रहे मतभेद दूर होंगे।
तुला साप्ताहिक राशिफल: इस सप्ताह आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। पारिवारिक आर्थिक तौर पर कुछ नई परेशानियां आपके सामने खड़ी होंगी, जिस कारण आपका स्वभाव में काफी परिवर्तन देखने को मिलेगा। आप मानसिक तौर से परेशान और चिड़चिड़ेपन के शिकार हो सकते हैं, जिस कारण परिवार में आपके सगे लोग आपके स्वभाव के कारण आपसे दूरी बना सकते हैं। आपके अड़ियल रवैया के कारण आपको बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। परिवार में पत्नी, बच्चों से मतभेद बढ़ सकते हैं, अच्छा होगा वाणी पर संयम रखें। वह विपरीत समय को सहजता से निकाल दें।
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल: यह सप्ताह आपके लिए अत्यधिक परिश्रम भरा रहेगा। आपको अपने कार्य को करने के लिए दूसरों का सहयोग लेना पड़ सकता है। इस सप्ताह परिवार में किसी मांगलिक कार्य का योग बनेगा, घर में माहौल अच्छा रहेगा। पत्नी और बच्चों के लिए आप शॉपिंग आदि कर सकते हैं। घर में मेहमानों का आना लगा रहेगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में परिवार में किसी व्यक्ति का बड़ा विवाद हो सकता है। पत्नी और बच्चों के साथ कहीं बाहर जाने का बना बनाया प्रोग्राम इस सप्ताह कैंसिल हो सकता है, जिस कारण कुछ मानसिक मतभेद दिखाई पड़ेगी।
धनु साप्ताहिक राशिफल: यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आपके सोचे हुए कार्य पूर्ण होंगे। साथ ही किसी नए महत्वपूर्ण कार्य की योजना बन सकती है। इस सप्ताह घर-परिवार में किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन का योग बन सकता है। साथ ही मेहमानों का आना-जाना इस सप्ताह लगा रहेगा, जिस कारण घर में माहौल खुशनुमा रहेगा। परिवार के साथ इस सप्ताह को आप इंजॉय करेंगे। मूवी देखना, घूमना, सैर सपाटा करना इस सप्ताह परिवार के साथ आप यह सब कर सकते हैं। पत्नी और बच्चों के साथ यह सप्ताह आपका अच्छा रहने वाला है। परिवार में मान-सम्मान की बढ़ोत्तरी होगी। सामाजिक, राजनीतिक क्षेत्र में किसी विशिष्ट व्यक्ति से मुलाकात आगामी सफलता का मार्ग खुलेगी।
मकर साप्ताहिक राशिफल: इस सप्ताह आपको अत्यधिक भागदौड़ के कारण कुछ थकावट और परेशानी महसूस होगी। आप जिस कार्य के लिए प्रयास कर रहे हैं, उस कार्य में सफलता मिलना इस सप्ताह मुश्किल है। इस सप्ताह के आखिरी में परिवार में चला आ रहा पुराना विवाद खत्म होगा, जिससे प्रसन्नता होगी। वह आपको बड़ा आर्थिक लाभ हो सकता है। परिवार में पत्नी और बच्चों के लिए इस सप्ताह आपको स्थान चेंज करना पड़ सकता है। बच्चों की पढ़ाई को लेकर कुछ चिंतित रह सकते हैं।
कुंभ साप्ताहिक राशिफल: इस सप्ताह आपको कोई बड़ा निर्णय लेने से पहले काफी सोच-विचार कर लेना ठीक रहेगा, नहीं तो आपके लिए आपका डिसीजन मुश्किल में डाल सकता है। इस सप्ताह परिवार में विवाद की स्थिति निर्मित हो सकती है। आपके व्यवहार के कारण आपकी पत्नी और बच्चे आपसे परेशान रह सकते हैं। इस सप्ताह के पूर्वार्ध में आपको कोई दुखद समाचार प्राप्त हो सकता है, जिस कारण मन अशांत और दुखी रहेगा, वाणी पर संयम रखें। वाद-विवाद से दूर रहें, वाहन आदि के प्रयोग में सावधानी बरतें।
मीन साप्ताहिक राशिफल: यह सप्ताह आपके लिए बड़ी कामयाबी के द्वार खोल सकता है। आपका मन संतुलित रहेगा, साथ ही इस सप्ताह आप कार्यक्षेत्र और पारिवारिक क्षेत्र में बड़े डिसीजन ले सकते हैं। जिसका अच्छा परिणाम आपके आगामी समय में प्राप्त होगा। परिवार में आपके डिसीजन को लेकर आपकी प्रशंसा होगी। लोग आपके कार्यशैली व्यवहार से प्रसन्न रहेंगे। पत्नी से चल रहे मतभेद दूर होंगे, बच्चों पत्नी के लिए इस सप्ताह आप गिफ्ट ले सकते हैं या शॉपिंग कर सकते हैं, जिससे परिवार में माहौल अच्छा रहेगा। मेहमानों का आना-जाना इस सप्ताह लगा रहेगा। साथ ही आप परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जाने का या घर में धार्मिक आयोजन करने का प्रोग्राम बना सकते हैं। सामाजिक-राजनीतिक क्षेत्र में आपको बड़ी कामयाबी मिलेगी।
यदि आपको ज्योतिष परामर्श, सुखी वैवाहिक जीवन, रोजगार बाधा, कुंडली समाधान, वास्तु एवं अन्य ज्योतिषीय समस्याओं के बारे में जानना है तो संपर्क करें-
सीएस पटाक (अनुराधे) मनोज्योतिषाचार्य
संपर्क: 9669282874, 9200382100, 9827128576