मृदुल तोमर का निधन कांग्रेस के लिए अपूर्णीय क्षति: डॉ. बलवीर तोमर
कांग्रेस जिला महामंत्री को कांग्रेसजनों ने दी श्रद्धांजलि

सीहोर. जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर जिला कांग्रेस के महामंत्री मृदुल तोमर के आकस्मिक निधन पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. बलवीर तोमर की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने महामंत्री स्व. तोमर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा में जिलाध्यक्ष डॉ. बलवीर तोमर ने कहा कि स्व. मृदुल तोमर कांग्रेस के एक बहादुर सिपाही थे और विपरीत परिस्थितियों में लगातार संघर्ष करने की उनमें अद्भुत कला थी। मृदुल तोमर युवा अवस्था से ही कांग्रेस से जुड़े रहे। उन्होंने लोकसभा, विधानसभा प्रत्याशियों के चुनाव में सघन जनसंपर्क कर अपने व्यवहार के चलते ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ नगर में भी अपनी छवि बनाई थी। उनके अचानक हमारे बीच से चले जाने से संपूर्ण सीहोर जिले में शोक की लहर छा गई। उन्होंने कहा कि स्व. मृदुल तोेमर ने अपना पूरा जीवन समाज सेवा एवं कांग्रेस को समर्पित करते हुए हमेशा दीन दुखियों, समाज के कमजोर तबके की सेवा की है। कोरोना आपदा के समय उनका सर्मपण भाव देखते ही बनता था। 24 घंटे जिला कांग्रेस कार्यालय अपातकालीन सेवा प्रदान कर उन्होंने पीड़ित मानवता की सेवा की। पूरा कांग्रेस परिवार उनके आकस्मिक निधन के समाचार से स्तब्ध रह गया है। मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ, राज्यसभा सांसद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कांग्रेस विधानसभा प्रत्याशी ठाकुर सुरेन्द्र सिंह, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारियों ने मुझे दूरभाष पर शोक संदेश जताते हुए मृदुल के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। इस दौरान जिला कांग्रेस कार्यालय में दो मिनिट का मौन रखकर मृतक आत्मा की शांति के लिए पाठ किया गया।