
सीहोर. भारतीय जनता पार्टी द्वारा बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने जिले की चारों विधानसभा के सभी 19 मंडलों का त्रिदेव प्रशिक्षण वर्ग 30 अप्रैल एवं 1 मई को आयोजित किया जाएगा। मंडलों में होने वाले इन त्रिदेवों के प्रशिक्षण के लिए भाजपा के जिला अध्यक्ष रवि मालवीय ने जिले के प्रभारी बहादुरसिंह मुकाती से चर्चा के बाद सभी 19 मंडलों के प्रभारियों के नामों की घोषणा की है। भाजपा सीहोर जिले के मीडिया प्रभारी सुशील संचेती एवं सह प्रभारी हृदेश राठौर ने बताया कि बीते माह जिले के सभी 1205 बूथ पर चले अभियान के तहत सभी बूथों का लगभग डिजिटलाइजेशन हुआ। इसमें प्रत्येक बूथ पर अध्यक्ष, महामंत्री, बीएलए बनाए गए। संगठन ने इन्हें बूथ के त्रिदेव नाम दिया है। 30 अप्रैल एवं 1 मई को प्रत्येक मंडल क्षेत्र के बूथों के इन त्रिदेवों का प्रशिक्षण रखा गया है। इसमें ही उसी दिन सोशल मीडिया, आईटी विभाग के प्रमुखों का भी प्रशिक्षण संपन्न होगा। जिला अध्यक्ष रवि मालवीय ने मंडलों में होने वाले त्रिदेव प्रशिक्षण के लिए ललित नागौरी को सीहोर, भूपेंद्र सिसोदिया को अहमदपुर, मायाराम गौर को श्यामपुर, सीताराम यादव को आष्टा नगर, बाबूलाल पटेल को आष्टा ग्रामीण, रीना मिश्रा को कोठरी, नरेश मेवाडा को मैना, भूपेंद्र पाटीदार को जावर, बाबूलाल पटेल को सिद्धिकगंज, लखन यादव को इछावर, धर्म सिंह आर्य को बरखेड़ी, सूर्या चौहान को बिलकिसगंज, महेश उपाध्याय को शाहगंज, मारुति शिशिर को बुधनी, गुरुप्रसाद शर्मा को सलकनपुर, जितेंद्र गौड़ को लाडकुई, रामगोपाल टेलर को चकल्दी एवं बनवारी सिंह चंद्रवंशी को गोपालपुर मंडल का त्रिदेव प्रशिक्षण प्रभारी नियुक्त किया है।