सीहोर

लंबित मांगे पूरी नहीं होने पर आजाद अध्यापकों ने किया विरोध  

आजाद अध्यापकों ने रात में विधायक कार्यालय पहुंचकर अनुकंपा नियुक्ति और पेंशन विसंगती को लेकर दिया विधायक को ज्ञापन

सीहोर। लंबित मांगे पूरी नहीं होने पर आजाद अध्यापकों ने किया अनौखा विरोध  अध्यापक शिक्षक संवर्ग की लंबित मांगो और समस्याओं को लेकर आजाद अध्यापकों ने  निराकरण के लिए शुक्रवार की रात विधायक कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम का ज्ञापन विधायक सुदेश राय को आजाद अध्यापक संघ जिला अध्यक्ष शिवनारायण के नेतृत्व में दिया।
आजाद अध्यापक संघ के द्वारा अध्यक्षक शिक्षक संवर्ग को भी एन.पी.एस. न्यू अंशदाई प्रेशन के स्थान पर पुराने शिक्षक संवर्ग की भांति ओ.पी.एस. पुरानी पेंशन लागू करने, विगत वर्षो में दिवंगत अध्यापक शिक्षक संवर्ग के आश्रित परिवार के सदस्यों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने,वर्ष 2006, 2007, 2008,2009 में नियुक्त अध्यापक शिक्षक की प्रथम क्रमोन्नत वेतनमान / समयमान वेतनमान एवं 1998 और 2001 में नियुक्त अध्यापक शिक्षक संवर्ग के द्वितीय क्रमोन्नत वेतनमान / समयमान वेतनमान के आदेश जारी करने,गुरुजी संवर्ग के अध्यापक शिक्षक संवर्ग को भी शिक्षा गारंटी शाला से शासकीय
प्राथमिक शाला में उन्नयन दिनांक से वरिष्ठता का लाभ देने, विगत तीन वर्षों से अध्यापक शिक्षक संवर्ग के कर्मचारियों की उनके अधिकतर नियुक्तिकर्ता अधिकारियों द्वारा आपसी वरिष्ठता सूची का प्रकाशन नहीं किया गया है जिसे अविलंब प्रकाशित करवाकर अध्यापक शिक्षक संवर्ग की उच्च माध्यमिक शिक्षक की प्राचार्य पद पर, माध्यमिक शिक्षक की उच्च माध्यमिक शिक्षक पद और प्राथमिक शिक्षक की माध्यमिक शिक्षक पद पर पदोन्नति की जाने की मांग की गई है। ज्ञापन देते समय कपिल विसोपिया
विनोद प्रजापति, सूरज सिंह परमार ,धमेज़्ंद्र पटेल, बीपी सिंह परमार, बलराम मेवाड़ा, राधेश्याम जलवाया, राजा मियां ,बरखा मिश्रा ,साधना सोलंकी ,सुलेखा गौर ,राजकुमारी भगत ,शीला शाक्य ,जयश्री नरोलिया, विनोद कुमार सैनी, आजाद सिंह मेवाडा, राजेश राठौर, राजेश राठौर पचामा ,संतोष कुमार जोशी ,राजेश कुमार सेन ,जीवन लाल वमाज़् ,दिनेश शाक्य ,रामप्रकाश नारोलिया आदि अध्यापक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button