
सीहोर। बजरंग दल शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में गुरूवार के प्रथम सत्र के दौरान बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक सोहन सोलंकी ने कार्यकर्ताओ को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देश में पिछले 70 वर्षों से युवाओं को सही दिशा और दशा नहीं देकर गुमराह किया गया है। क्रांतिकारी वीरों के बलिदान की हकीकत से युवाओं को अलग रखा गया है। भारत के युवाओं को बताया गया की आजादी बिना खडक बिना ढाल के साबरमती के संत ने दिलाई है। कुछ शातिर लोगों ने युवाओं के साथ धोखा किया है। शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का राष्ट्रीय संयोजक सोहन सोलंकी तथा प्रांतीय सह संगठन मंत्री सुनील शर्मा ने रामदरबार के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होने कहा की राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल अब युवाओं को सही दीक्षा देकर सहीं दशा दे रहा है। देश विदेश में हिंदू समाज के मंदिर और माता बहनों की चिंता बजरंग दल कर रहा है। श्री सोलंकी ने कहा की हमें सात दिनों के वर्ग में एक साधना सीखकर जाना है और उसे जीवन में अमल करना है उन्होने युवा पीड़ी से कहा की मोबाइल को उपयोग में ना लें हमारे जीवन का समय नष्ट करने वाला मोबाइल है इसका जितना हो सके उतना कम उपयोग करें। बजरंग दल साप्ताहिक मिलन प्रमुख मुकेश सेन जिला अध्यक्ष जगदीश कुशवाह जिला मंत्री राकेश कुमार विश्वकर्मा जिला संयोजक विवेक राठौर जिला सह मंत्री कमलेश जी, जिला गोरक्षा प्रमुख जितेंद्र नारोलिया जिला विद्यालय प्रमुख सुरेश दांगी जिला प्रचार प्रसार प्रमुख मंगलेश वर्मा सहित बजरंग दल के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं उपस्थित रहे।