आष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीसीहोर

जागरूक रहे और योजनाओं का लाभ उठाएं : प्रज्ञा सिंह ठाकुर

- सांसद ने किया सीहोर के नए स्टेशन भवन का लोकार्पण

सीहोर। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के सीहोर स्टेशन में नवनिर्मित स्टेशन भवन का लोकार्पण भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने किया। लोकार्पण अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से बने इस नए भवन के बन जाने से यात्रियों को पहले से बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेल यात्रियों के लिए बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निरंतर काम कर रहे हैं। सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि केवल रेलवे ही नहीं बल्कि सभी विभागों के उन्नयन का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा देश के चहुंमुखी विकास के साथ ही लोगों के कल्याण की अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। कोरोना काल में हर गरीब परिवार को नि:शुल्क राशन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद लगभग सभी ट्रेने प्रारंभ हो चुकी हैं और मुझे सीहोर में कुछ ट्रेनों के स्टॉपेज सीहोर करने के लिए कहा गया है, उस पर कार्यवाही की जा रही है।
कार्यक्रम के आरंभ में रतलाम रेल मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक अशफाक अहमद ने नवनिर्मित स्टेशन भवन और यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उद्घाटन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम बृजेश सक्सेना, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त सहित जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
रेलवे स्टेशन पर समस्याओं को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन-
सीहोर रेलवे स्टेशन नवनिर्मित भवन के उद्घाटन अवसर पर भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को रेलवे स्टेशन पर जन समस्या को लेकर रेल सुविधा सेवा सहयोग समिति के अध्यक्ष देवेश मिश्रा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के निराकरण की मांग की। ज्ञापन में सीहोर स्टेशन पर रेलगाड़ियों के स्टापेज की मांग की गई। प्लेटफार्म पर पेयजल, महिला शौचालय, सामान्य डिब्बे जहां पर रुकते हैं, वहां पर शेड का निर्माण किया जाए। ओवर नाईट स्टापेज, प्लेटफार्म क्रं. 2 पर प्रतिक्षालय में आसामाजिक तत्वों का जमावड़ा रोकने की मांग की गई। स्टेशन निर्माण कार्य की जांच तथा नो पार्किंग में वाहन खड़े होने पर आरपीएफ द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने संबंधी समस्याओं के त्वरित निराकरण कराए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से समिति अध्यक्ष देवेश मिश्रा, नरेन्द्र खंगराले, कमल किशोर जाटव, भूपेन्द्र मिश्रा, बहादुर सिलावट, अर्जुन आॅटो, केशर सिंह कचनेरिया, मतीन मियां, जसरथ परमार आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button